नैनीताल: धारी ब्लॉक के भालूगाड़ पर्यटक स्थल में हल्द्वानी से घूमने आए एक युवक की डूबकर मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. काफी देर के रेस्क्यू अभियान के बाद युवक का शव निकाला गया. युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
कल हल्द्वानी के देवलचौड़ क्षेत्र से पांच युवक पिकनिक मनाने धारी ब्लॉक के भालूगाड़ वाटर फॉल पहुंचे थे. जहां जहां पांचों दोस्त नहाने के लिए वाटर फॉल में उतरे थे. नहाते समय विजय सिंह (25) नाम का युवक पानी के भंवर में फंस गया. इस दौरान उसके साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, मगर वे सफल नहीं हो पाये.
पढे़ं- देहरादून: सरकार कर रही नजूल नीति लाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत
जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची मुक्तेश्वर पुलिस और राजस्व पुलिस ने साथियों की निशानदेही पर युवक की काफी खोजबीन की, मगर युवक का कोई सुराग नहीं लगा.
पढे़ं-हल्द्वानी: जंगल से निकल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, वाहनों की लगी कतारें
इसके बाद पुलिस युवक के चार साथियों को अपने साथ कोतवाली ले आई. मुक्तेश्वर एसओ कुलदीप सिंह ने बताया घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. युवक के चारों साथियों से पूछताछ की जा रही है.