रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में सिंचाई नहर में एक युवक का शव मिला है. आस पास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शव की शिनाख्त भी हो गई है.
दरअसल, आज रामनगर के बड़ी सिंचाई नहर किनारे गुजर रहे लोगों को एक युवक का बहता देखा. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इसकी सूचना रामनगर कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकाला. साथ ही शव को कब्जे में लेकर रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर पहुंचाया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में भाई ही निकला भाई का कातिल, जमीनी विवाद में उतारा मौत के घाट
मामले में रामनगर कोतवाली के एसआई जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को कुछ लोगों ने शव मिलने की सूचना दी थी. जिसमें बताया गया कि मोहल्ला गूलर घाटी क्षेत्र में स्थित सिंचाई नहर में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव बाहर निकाला. अब इसकी जांच की जा रही है कि युवक का मर्डर हुआ है या आत्महत्या की है.
उपनिरीक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त इकराम निवासी मोहल्ला अल्ली खां काशीपुर जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच की जा रही है.