रामनगर: शुक्रवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रामनगर में पेट्रोल पंप पर प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल पर लगाए गए टैक्स के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आने वाले ग्राहकों को वापस कर प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताया है.
विरोध कर रहे हैं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा पार्टी की ओर से प्रदेश में बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. भाजपा सरकार ने प्रति लीटर पेट्रोल पर 52 रुपए का टैक्स लगा रखा है. इसी को लेकर पार्टी सरकार को चेताना चाहती हैं कि टैक्स के नामपर जो जनता से लूट की जा रही है, उसे वापस लिया जाए. वर्तमान में महंगाई अपने पूरे चरम पर है. इससे प्रदेश ही नहीं देशभर के लोग त्रस्त हैं.
ये भी पढे़ं: BJP प्रवक्ता की टिप्पणी के विरोध में AAP का CM आवास कूच, पुलिस ने हिरासत में लिया
कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तरफ कोरोना महामारी से लोगों में दहशत है. वहीं दूसरी ओर केंद्र और राज्य सरकारें टैक्स के नाम पर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डालकर उनकी जेबों पर डाका डाल रही हैं. जो कि सरासर गलत है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार से अनुरोध है कि तेलों की कीमतों पर जो प्रति लीटर के हिसाब से टैक्स लगाया गया है, उसें तत्काल हटाया जाए, जिससे आम जनमानस को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तनुज दुर्गापाल ने कहा कि अगर उनकी मांगों को सरकार जल्द पूरा नहीं करती है तो युवा कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी.