हल्द्वानीः कृषि बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.
यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर कॉरपोरेट घराने को लाभ देने के लिए इस किसान विरोधी कृषि बिल को पास करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह बिल न सिर्फ किसान विरोधी है, बल्कि इस बिल के आने के बाद अब किसानों के उत्पीड़न के मामले भी बढ़ जाएंगे.
पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश
गुरप्रीत प्रिंस ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को बिचौलियों को हटाने की बात कहकर बरगला रही है लेकिन दूसरे रास्ते से कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है. गुरप्रीत ने कहा कि इस बिल से किसान की स्थिति और बदतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में वे उग्र आंदोलन करेंगे.