ETV Bharat / state

कृषि बिल पर सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी - कृषि बिल के खिलाफ आन्दोलन

सदन में कृषि बिल पास हो जाने के बाद से देशभर में विपक्षी पार्टियों और किसानों का आंदोलन जारी है. इसी क्रम में यूथ कांग्रेसियों ने भी प्रदर्शन किया.

youth congress
youth congress
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:50 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 10:09 PM IST

हल्द्वानीः कृषि बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर कॉरपोरेट घराने को लाभ देने के लिए इस किसान विरोधी कृषि बिल को पास करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह बिल न सिर्फ किसान विरोधी है, बल्कि इस बिल के आने के बाद अब किसानों के उत्पीड़न के मामले भी बढ़ जाएंगे.

पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश

गुरप्रीत प्रिंस ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को बिचौलियों को हटाने की बात कहकर बरगला रही है लेकिन दूसरे रास्ते से कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है. गुरप्रीत ने कहा कि इस बिल से किसान की स्थिति और बदतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में वे उग्र आंदोलन करेंगे.

हल्द्वानीः कृषि बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस ने सरकार पर किसानों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.

यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए सरकार पर कॉरपोरेट घराने को लाभ देने के लिए इस किसान विरोधी कृषि बिल को पास करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि यह बिल न सिर्फ किसान विरोधी है, बल्कि इस बिल के आने के बाद अब किसानों के उत्पीड़न के मामले भी बढ़ जाएंगे.

पढ़ेंः पहली बार एक ही दिन में पारित होंगे 19 विधेयक और 10 अध्यादेश

गुरप्रीत प्रिंस ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसानों को बिचौलियों को हटाने की बात कहकर बरगला रही है लेकिन दूसरे रास्ते से कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही है. गुरप्रीत ने कहा कि इस बिल से किसान की स्थिति और बदतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर इस बिल को वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में वे उग्र आंदोलन करेंगे.

Last Updated : Sep 23, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.