हल्द्वानी: मोदी सरकार 2.0 की उपलब्धियों को लेकर बीजेपी वर्चुअल रैली के माध्यम से जनता और कार्यकर्ताओं तक पहुंचा रही है. इस दौरान उत्तराखंड यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली का विरोध करते हुए आकाश में काले गुब्बारे छोड़ें.
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने बीजेपी की वर्चुअल रैली की निंदा करते हुए कहा है कि देश में महामारी फैली हुई है और सरकार लोगों की मदद करने के बजाय वर्चुअल रैली के जरिए अपनी उपलब्धियां गिना रही है.
उन्होंने कहा कि महामारी के चलते लोगों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. लोगों की रोजी-रोटी खत्म हो चुकी है और युवक बेरोजगार हो चुके हैं. लेकिन, बीजेपी संकट के इस घड़ी में लोगों की मदद करने और उनको आर्थिक सहायता पहुंचाने के बजाय वर्चुअल रैली कर पार्टी को मजबूत बनाने में जुटी है.
पढ़ें-नैनीताल HC पहुंचा जिला पंचायत अध्यक्षों को राज्य मंत्री की तरह सुविधा देने का मामला
वहीं यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि जब तक बीजेपी लोगों को आर्थिक सहायता मुहैया नहीं कराती, तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. ऐसे में हम बीजेपी की वर्चुअल रैली का विरोध करते हैं.