हल्द्वानी: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने अपने घर में ही छत के पंखे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगाई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है.
मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि वे बरेली यूपी के रहने वाले है. उसके भाई ने शराब के नशे में फांसी लगाई है. उन्होंने बताया कि युवक सिडकुल की प्राइवेट फैक्ट्री में नौकरी करता था. बीती रात वह फैक्ट्री से घर आकर सीधा अपने कमरे में चला गया था. जब सुबह उसने कमरे में जाकर देखा तो वो पंखे से लटका हुआ था.
पढ़ें: देहरादून के अनाथ आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, लड़का भी नाबालिग
सिडकुल थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.