ETV Bharat / state

Youth Arrested With Weapon: कमर में तमंचा खोंसकर दिखा रहा था रंगबाजी, पुलिस ने भेजा जेल - कमर पर तमंचा लगाकर

हल्द्वानी में एक युवक कमर पर तमंचा लगाकर अपने दोस्तों पर रौब जमा रहा था. लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है, पूर्व में भी जेल जा चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:06 AM IST

हल्द्वानी: शहर के राजपुरा निवासी एक युवक को कमर में अवैध तमंचा लगाकर दोस्तों को रौब दिखाना भारी पड़ गया है. पुलिस ने पूरे मामले में युवक को गिरफ्तार कर तमंचे सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी जेल जा चुका है.

दोस्तों को दिखा रहा था रौब: बताया जा रहा है कि राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक आकाश उर्फ गोलू कश्यप पुत्र नाथूलाल निवासी राजपुरा अपने कमर में 315 बोर का तमंचा लगाकर घूम रहा था. यहां तक कि तमंचा दिखाकर दोस्तों पर रौब भी झाड़ रहा था. युवक की इस हरकत की किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तमंचे के साथ धर दबोचा.

पूछताछ में युवक ने बताया कि तमंचे को उत्तर प्रदेश बरेली से लेकर आया था. यहां अपने दोस्तों के बीच तमंचा दिखाकर रौब झाड़ रहा था. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पता चला कि युवक कोई अप्रिय घटना के लिए तमंचा लेकर आया था. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-ITBP Jawan Suicide Attempt: देहरादून में ITBP के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश, मुकदमा दर्ज

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: साथ ही आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. तमंचा सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. युवक तमंचा संभवत किसी बड़ी वारदात के लिए लेकर आया होगा. पूछताछ में पता चला कि युवक पूर्व में नशे के कारोबार में जेल जा चुका है. आरोपी आकाश उर्फ गोलू कश्यप मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान समय में राजपुरा में रहता है. मामले में राजपुरा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी और उनकी टीम ने आरोपी को धर दबोचा है.

हल्द्वानी: शहर के राजपुरा निवासी एक युवक को कमर में अवैध तमंचा लगाकर दोस्तों को रौब दिखाना भारी पड़ गया है. पुलिस ने पूरे मामले में युवक को गिरफ्तार कर तमंचे सहित आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी जेल जा चुका है.

दोस्तों को दिखा रहा था रौब: बताया जा रहा है कि राजपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक आकाश उर्फ गोलू कश्यप पुत्र नाथूलाल निवासी राजपुरा अपने कमर में 315 बोर का तमंचा लगाकर घूम रहा था. यहां तक कि तमंचा दिखाकर दोस्तों पर रौब भी झाड़ रहा था. युवक की इस हरकत की किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तमंचे के साथ धर दबोचा.

पूछताछ में युवक ने बताया कि तमंचे को उत्तर प्रदेश बरेली से लेकर आया था. यहां अपने दोस्तों के बीच तमंचा दिखाकर रौब झाड़ रहा था. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि युवक से पूछताछ करने पता चला कि युवक कोई अप्रिय घटना के लिए तमंचा लेकर आया था. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-ITBP Jawan Suicide Attempt: देहरादून में ITBP के हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या की कोशिश, मुकदमा दर्ज

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: साथ ही आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है और पूर्व में भी जेल जा चुका है. तमंचा सप्लाई करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. युवक तमंचा संभवत किसी बड़ी वारदात के लिए लेकर आया होगा. पूछताछ में पता चला कि युवक पूर्व में नशे के कारोबार में जेल जा चुका है. आरोपी आकाश उर्फ गोलू कश्यप मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. लेकिन वर्तमान समय में राजपुरा में रहता है. मामले में राजपुरा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद जोशी और उनकी टीम ने आरोपी को धर दबोचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.