हल्द्वानी: विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. चुनाव के दौरान शराब सप्लाई की सूचना पर चोरगलिया पुलिस ने जंगल में छापामारी कर 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. बताया जा रहा है कि शराब को वहां से चुनाव के लिए सप्लाई किया जाना था, जिसे जंगल में छुपा कर रखा गया था. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चोरगलिया थाना प्रभारी हरेंद्र नेगी ने बताया कि सूचना पर छापेमारी की गई, जिसके बाद मौके से 10 पेटी शराब बरामद की गई है. वहीं एक युवक को भी गिरफ्तार किया है जो सितारगंज उधम सिंह नगर का रहने वाला है.
पढ़ें-मसूरी में होटल पर कब्जे को लेकर मां-बेटों में विवाद, मारपीट का मुकदमा दर्ज
बताया जा रहा है कि शराब को उधम सिंह नगर से लाकर चोरगलिया के जंगल में छुपाया गया था. पूछताछ में युवक ने बताया कि शराब को सितारगंज शक्ति फार्म से लेकर आया था. शराब की चौकीदारी के एवज में उसको ₹2000 दिए गए थे. शराब किन लोगों को सप्लाई की जानी थी, उसकी जांच चल रही है.