रामनगर: पम्मापुरी क्षेत्र में एक 32 वर्षीय युवक हरीश बिष्ट ने गृह क्लेश के चलते जहर गटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. वहीं, घटना के बाद से ही युवक पत्नी बबीता का रो-रो कर बुरा हाल है.
गुरुवार देर शाम मोहल्ला पंपापुर लोनिवि कार्यालय के समीप रहने वाले एक युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में जहरीला पदार्थ गटक लिया. युवक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पढ़ें- देहरादून: घर के पीछे पन्नी से ढके खून से लथपथ मिले महिला और नौकर के शव, 24 घंटे में तीन मर्डर
32 वर्ष हरि सिंह पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी रामनगर पंपापुरी लोनिवि गेस्ट हाउस के पास रहता था. कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि हरि सिंह दिमागी रूप से बीमार था. गृह क्लेश के चलते उसने जहर खाया था. शुक्रवार को सरकारी अस्पताल में पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.