नैनीतालः परिवहन मंत्री यशपाल आर्य आज नैनीताल के भवाली दौरे पर रहे. भवाली में यशपाल आर्य ने तीन करोड़ 49 लाख की लागत से बने नवनिर्मित रोडवेज बस वर्कशॉप का लोकार्पण किया. इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि वर्कशॉप निर्माण के बाद अब भवाली बाजार में लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को निजात मिल सकेगी.
बता दें कि अब तक भवाली बाजार में रोडवेज की बसों की वजह से लंबा जाम लगता था. जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब इस वर्कशॉप के निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि भवाली जाम मुक्त हो जाएगा.
यशपाल आर्य ने कहा कि भवाली के लोग उत्तराखंड बनने के बाद से भवाली को जाम मुक्त करने की और वर्कशॉप को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग कर रहे थे. जिसका स्थानीय विधायक संजीव आर्य ने संज्ञान लिया और लोगों की मांग पर ही भवाली में वर्कशॉप का निर्माण कराया गया.
पढ़ेंः WORLD CANCER DAY: जिंदादिली की अनोखी मिसाल, कैंसर पीड़ित बेजुबानों का बना मसीहा
वहीं रोडवेज कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन न मिलने के मामले पर यशपाल आर्य ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से रोडवेज कर्मचारियों को वेतन देने संबंधी बात कर ली गई है. बीते 8 माह में रोडवेज फायदे में रहा है. मुख्यमंत्री से कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए जल्द से जल्द बजट रिलीज करने की मांग की गई है ताकि रोडवेज कर्मचारियों को भविष्य में दिक्कतों का सामना न करना पड़े.