हल्द्वानी: कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष और यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वहीं, खटीमा सीट से विधायक भुवन चंद्र कापड़ी को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद यशपाल आर्य ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताया है. साथ ही प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें दी है, उसे वो पूरी ईमानदारी से निभाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड में जनता की आवाज को सड़क से सदन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. यशपाल आर्य ने कांग्रेस आलाकमान का आभार जताते हुए कहा कि अभी नई सरकार का गठन हुआ है, अब देखना यही है कि सरकार का रोड मैप क्या है? सरकार किस तरह काम करती है, लेकिन विपक्ष बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर जनता की आवाज को उठाने का काम करेगी.
यहां गौर करने वाली बात ये हैं कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष तीनों कुमाऊं से हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी कुमाऊं और गढ़वाल में किस तरह सामंजस्य बनाएगी? इस पर यशपाल आर्य ने कहा कि इससे पहले भी इस तरह के प्रयोग होते आए हैं. बीजेपी में भी इस तरह का प्रयोग हुआ है. लिहाजा, कुमाऊं और गढ़वाल को बांटना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंदर एकजुट होकर काम किया जाएगा. आगामी निकाय चुनाव और साल 2024 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस पूरी तालमेल के साथ कार्य करेगी.