हल्द्वानी: कोरोना के कहर से पूरा विश्व जूझ रहा है. प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमितों का आंकड़ा 46 पहुंच चुका है. ऐसे में लोग कोरोना से निपटने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. शहर के बिंदुखत्ता गांव में कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ किया गया.
युवा शास्त्र आचार्य महेश चंद्र जोशी ने बिंदुखत्ता स्थित हनुमान मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने साथियों के साथ यज्ञ किया. संकट मोचन हनुमान का पाठ भी किया गया. इस दौरान उन्होंने कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की. शास्त्र आचार्य महेश चंद्र जोशी ने कहा कि हमारे शास्त्र बताते हैं कि हवन करने से मन और वातावरण की शुद्धि होती है.
यह भी पढे़ं-शादी के लिए इन शर्तों का करना होगा पालन, तभी मिलेगी अनुमति
बता दें कि नैनीताल जिले में अब तक 9 कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसे देखते हुए नैनीताल को भी देहरादून और हरिद्वार के साथ कोरोना रेड जोन में रखा गया है. राज्य के 80 प्रतिशत से ज्यादा कोविड-19 पॉजिटिव मामले इन तीन जिलों से हैं.