हल्द्वानी: कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है. कोरोना की लड़ाई में हर कोई अपना योगदान दे रहा है. हल्द्वानी में महिला सहायता समूह की तरफ से सैनेटाइजर और मास्क तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद मास्क और सैनेटाइजर को जरुरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.
कोरोना वायरस से लड़ाई में हल्द्वानी के कुछ महिला सामाजिक संगठन भी अपना योगदान दे रहे हैं. बाजारों में मास्क और सैनेटाइजर की अधिक डिमांड के चलते महिला सहायता समूह घर पर ही मास्क और सैनिटाइजर बनाने का काम कर रही है.
पढ़ें: रुड़की पुलिस ने क्वारंटाइन किए गए जमातियों को दी कुरान
महिला सहायता समूह की तरफ से घर पर बनाए जा रहे मास्क और सैनेटाइजर को जरूरतमंद लोगों के बीच नि:शुल्क बांटा जा रहा है. वहीं, इन महिलाओं की तरफ से दिव्यागों को राशन भी पहुंचाया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद कर रही इन महिलाओं की पहल को हर कोई सराह रहा है.
महिला सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि वे अपने घर पर ही मास्क बनाने का काम कर रही हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि बाजार में सैनेटाइजर की कमी को देखते हुए नीम के पत्ते, फिटकरी, तुलसी, ग्लिसरीन सहित कई अन्य चीजों का इस्तेमाल कर सैनेटाइजर तैयार किया जा रहा है. घर पर बने मास्क और सैनेटाइजर को जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क बांटा जा रहा है.