हल्द्वानी: दिल्ली के शाहीन बाग की तरह उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर का विरोध कर रही हैं, लेकिन हल्द्वानी के ताज चौराहे पर चल रहा महिलाओं का ये विरोध पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. प्रशासन ने इस इलाके में धारा-144 लगा दी है. बावजूद इसके धरने पर बैठी महिलाओं ने अपना आंदोलन जारी रखा है.
वहीं, धारा-144 लगाने के बाद महिलाएं ताज चौराहे से हटाकर पास के ही लाइन नंबर 18 में जाकर बैठ गई है, जहां उन्होंने अपना आंदोलन शुरू कर दिया. पुलिस-प्रशासन के समझाने के बाद प्रदर्शनकारी महिलाओं ने केवल धरना स्थल बदला है, लेकिन अपना प्रदर्शन खत्म नहीं किया. ऐसे में हल्द्वानी में हो रहा सीएए का प्रदर्शन अब प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है.
प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि लाइन नंबर 18 अब उनका शाहीन बाग है और वो यहीं पर धरना प्रदर्शन करेंगे. हालांकि, इस धरने-प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. सिर्फ इतना कहा है कि धरना प्रदर्शन के आगे की रणनीति 72 घंटे बाद यानी शनिवार को बनाई जाएगी.
इस पूरे मामले में जिलाधिकारी सविन बंसल का कहना है कि सभी प्रदर्शनकारियों से लगातार वार्ता चल रही है. जल्द ही शांतिपूर्ण रूप से इस प्रदर्शन को समाप्त कराया जाएगा. जिला प्रशासन प्रदर्शनकारियों के संपर्क में है. बता दें कि बुधवार रात से सैकड़ों महिलाएं हल्द्वानी के ताज चौराहे पर सीएए को लेकर प्रर्दशन कर रही है. गुरुवार शाम को नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी उनके समर्थन में वहां पहुंची थी.