हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस अब जनपद के सभी थानों में अलग से महिला हेल्प डेस्क बनाने जा रही हैं. महिला हेल्प डेस्क में महिला पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की तैनाती की जाएगी, जो महिलाओं की समस्याओं का निवारण करेंगी. महिला हेल्प डेस्क बनने से महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अपराधों पर लगाम लग सकेगी. इसके साथ ही महिलाओं को फरियाद के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि महिलाओं की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस महिला चीता पुलिस की लॉन्चिंग की है. इसके साथ ही थाने में पहले से मौजूद महिला हेल्पलाइन को अब और मजबूत बनाने के उद्देश्य से अलग से एक कमरे में महिला हेल्पलाइन अध्यक्ष बनाए जाने का काम चल रहा है, जिसके तहत महिलाओं को उनकी समस्याओं को तुरंत निवारण हो सकेगा.
एसएसपी ने बताया कि महिला डेक्स में महिला सब इंस्पेक्टर, महिला पुलिसकर्मी और महिला चीता पुलिस भी काम करेंगी और महिलाओं की समस्याओं का निवारण करेगी. महिला हेल्प डेस्क शुरू होने के बाद महिलाओं को अपनी फरियाद के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.
पढ़ें- बेनतीजा रही किसानों और सरकार के बीच बातचीत, तीन दिसंबर को अगली बैठक
एसएसपी मीणा के मुताबिक, कई ऐसे मामले थाना स्तर पर निपटारा होने के बाद उनको महिला हेल्पलाइन में जाना पड़ता था. ऐसे में थाने में महिला हेल्प डेक्स बन जाने से महिलाओं का समस्याओं का थाना स्तर पर ही निपटारा हो जाएगा.