ETV Bharat / state

रामनगर: कॉर्बेट में महिला जिप्सी ड्राइवरों ने 'योद्धा' का किया ट्रायल

कॉर्बेट प्रशासन ने आज महिला जिप्सी चालकों से योद्धा कार का ट्रायल लिया. इस ट्रायल से महिला जिप्सी चालक असंतुष्ट नजर आईं. उन्होंने कहा जंगल में रास्ते संकरे होते हैं, यह वाहन काफी बड़ा और चौड़ा है. उन्होंने कहा जिप्सी की तरह ही अगर वाहन होता तो बेहतर रहता.

Women gypsy drivers took trial of warrior car in Corbett
कॉर्बेट में महिला जिप्सी चालकों ने लिया योद्धा कार का ट्रायल
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 9:33 PM IST

रामनगर: बीते लंबे समय से जिप्सियों का इंतजार कर रही 24 महिला जिप्सी चालकों के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने टाटा की योद्धा कार को चिन्हित किया है. आज इन महिलाओं को योद्धा कार का ट्रायल दिया गया. महिलाओं के निर्णय के बाद कॉर्बेट प्रशासन कार को कॉर्बेट में चलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा. वहीं, महिलाए कार ट्रायल में असंतुष्ट नजर आई.

बता दें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषणा के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार 50 जिप्सी चालकों की भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया चलाई गई थी. जिसमें 50 महिलाओं में से 45 महिलाओं का आवेदन के बाद चयन हुआ था. जिसमें से 24 महिलाओं को देहरादून के एक प्रशिक्षण कॉलेज में वाहन चलाना भी सिखाया गया. तब से महिलाएं कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चलाने को लेकर इंतजार कर रही थीं.

कॉर्बेट में महिला जिप्सी चालकों ने लिया योद्धा कार का ट्रायल

पढ़ें- UKSSSC भर्ती घोटाला के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने खून से लिखा सीएम को पत्र

इसमे कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वीर चंद्र गढ़वाली योजना के तहत जिप्सियां भी ऋण में उपलब्ध करवानी थी. कॉर्बेट प्रशासन की पहल पर महिलाओं ने टाटा कम्पनी की योद्धा कार का ट्रायल लिया. ट्रायल लेने के बाद महिलाएं वाहन से असंतुष्ट दिखीं. महिलाओं ने कहा जंगल में रास्ते संकरे होते हैं, यह वाहन काफी बड़ा और चौड़ा है. उन्होंने कहा जिप्सी की तरह ही अगर वाहन होता तो बेहतर रहता.

पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: ब्लैकलिस्ट होगी आउटसोर्सिंग एजेंसी, बाहरी व्यक्तियों के लिए आयोग में एंट्री बंद

इस विषय मे कॉर्बेट के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा पर 24 महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति कराई जानी है. इसके लिए आज महिलाओं के लिए जिप्सी के तौर पर टाटा कम्पनी की योद्धा कार को ट्रायल के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा ट्रायल में पास होने के बाद वाहन को इन महिला जिप्सी चालकों को मुहैया कराने को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिससे ये महिलाएं जल्द रोजगार से जुड़ सकेंगी.

रामनगर: बीते लंबे समय से जिप्सियों का इंतजार कर रही 24 महिला जिप्सी चालकों के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने टाटा की योद्धा कार को चिन्हित किया है. आज इन महिलाओं को योद्धा कार का ट्रायल दिया गया. महिलाओं के निर्णय के बाद कॉर्बेट प्रशासन कार को कॉर्बेट में चलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा. वहीं, महिलाए कार ट्रायल में असंतुष्ट नजर आई.

बता दें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की घोषणा के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहली बार 50 जिप्सी चालकों की भर्ती को लेकर चयन प्रक्रिया चलाई गई थी. जिसमें 50 महिलाओं में से 45 महिलाओं का आवेदन के बाद चयन हुआ था. जिसमें से 24 महिलाओं को देहरादून के एक प्रशिक्षण कॉलेज में वाहन चलाना भी सिखाया गया. तब से महिलाएं कॉर्बेट पार्क में जिप्सी चलाने को लेकर इंतजार कर रही थीं.

कॉर्बेट में महिला जिप्सी चालकों ने लिया योद्धा कार का ट्रायल

पढ़ें- UKSSSC भर्ती घोटाला के खिलाफ पूरे उत्तराखंड में प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने खून से लिखा सीएम को पत्र

इसमे कॉर्बेट प्रशासन द्वारा वीर चंद्र गढ़वाली योजना के तहत जिप्सियां भी ऋण में उपलब्ध करवानी थी. कॉर्बेट प्रशासन की पहल पर महिलाओं ने टाटा कम्पनी की योद्धा कार का ट्रायल लिया. ट्रायल लेने के बाद महिलाएं वाहन से असंतुष्ट दिखीं. महिलाओं ने कहा जंगल में रास्ते संकरे होते हैं, यह वाहन काफी बड़ा और चौड़ा है. उन्होंने कहा जिप्सी की तरह ही अगर वाहन होता तो बेहतर रहता.

पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: ब्लैकलिस्ट होगी आउटसोर्सिंग एजेंसी, बाहरी व्यक्तियों के लिए आयोग में एंट्री बंद

इस विषय मे कॉर्बेट के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा पर 24 महिला जिप्सी चालकों की नियुक्ति कराई जानी है. इसके लिए आज महिलाओं के लिए जिप्सी के तौर पर टाटा कम्पनी की योद्धा कार को ट्रायल के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा ट्रायल में पास होने के बाद वाहन को इन महिला जिप्सी चालकों को मुहैया कराने को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जिससे ये महिलाएं जल्द रोजगार से जुड़ सकेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.