हल्द्वानी: निर्वाचन आयोग ने महिला मतदाताओं में जागरूक करने और वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए नई पहल की शुरूआत की है. इसके लिए निर्वाचन आयोग नैनीताल जिले की 6 विधानसभाओं में एक-एक महिला पोलिंग बूथ बनाएगा. निर्वाचन आयोग ने इन महिला पोलिंग बूथों का नाम सखी बूथ रखा है.
गौर हो कि लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोग के निर्देश पर नैनीताल जिले की 6 विधानसभा क्षेत्र में सखी बूथ बनाया गया है. इसमे मतदान से लेकर सुरक्षा तक की जिम्मेदारी महिला कर्मियों के ऊपर रहेगी.
वहीं, बूथ में महिला मतदानकर्मी ही रहेंगी और महिला वोटर ही मतदाता करेंगी. साथ ही इस बूथ को पिंक कलर से तैयार करने के भी आसार हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश सिंह टोलिया ने बताया कि विधानसभा स्तर पर एक बूथ का चयन किया जा रहा है और इसकी रूपरेखा की पूरी तैयारी भी की जा रही हैं.