रामनगर: उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मालधन चौड़ गांव के एक महिला ने अपने पति व ससुरालियों पर उत्पीड़न व मारने की कोशिश का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है. मंगलवार को पीड़िता ने महिला आयोग की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता लोहनी को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.
मालधन चौड़ गांव की रहने वाली सलमा ने बताया कि उसका निकाह साल 2008 में मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवाली निसार अहमद के साथ हुआ है. उसका एक 10 साल का बेटा और 7 साल की बेटी भी है. महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय के बाद से ही पति और अन्य लोग मारपीट करते आ रहे हैं. महिला ने बताया कि ससुर अपने बेटे की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं.
पीड़ित महिला ने बताया कि मिट्टी का तेल डालकर उसे दो बार जान से मारने की कोशिश की गई. उसने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस ने भी की लेकिन उसे न्याय नहीं मिला. पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति उसको मारकर दूसरी शादी करना चाहता है. जहां से उसे 5 लाख रुपये दहेज भी मिल रहा है.
पढ़ें- कश्मीर पर ट्रंप ने फिर की मध्यस्थता की पेशकश, सीएए को आंतरिक मामला बताया
इस मामले में महिला आयोग की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अमिता लोहनी ने पीड़ित महिला को मदद का पूरा भरोसा दिया है. साथ ही शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.