ETV Bharat / state

NGO के लिए विदेशी फंडिंग का लालच देकर हल्द्वानी की महिला से लाखों की ठगी, FIR दर्ज - हल्द्वानी

मुखानी क्षेत्र की एक महिला से एनजीओ खोलने का झांसा देकर विदेशी फंडिंग के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : May 31, 2022, 6:46 AM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में विदेश से एनजीओ की फंडिंग के नाम पर महिला से 2 लाख 75 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. घटना मुखानी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरके टेंट रोड गुरुकुल विहार कुसुमखेड़ा निवासी पुष्पलता पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि करीब दो साल पहले फोन पर यूके (United Kingdom) निवासी महिला मोरिस से बात हो रही थी. इस दौरान विदेशी महिला ने उसे एनजीओ संचालित करने की बात कही और कहा कि एनजीओ के लिए फंडिंग विदेश से करेगी. इस संबंध में उसकी लगातार बातचीत होती रही.

दो माह पहले दिल्ली से एक महिला का फोन आया. महिला ने बताया कि वह कस्टम विभाग से बोल रही है और उसका ₹20 लाख का विदेश से चेक आया है. चेक लेने के लिए 2 लाख 75 हजार रुपए टैक्स के तौर पर जमा करने होंगे. जहां महिला द्वारा बताए गए बैंक खाते में उसने 2 लाख 75 हजार रुपए जमा करा दिए. कस्टम विभाग की महिला ने कहा कि जल्द आपके पते पर चेक भेज दिया जाएगा लेकिन उसके पते पर चेक नहीं आया. अब उस महिला का फोन नंबर लग नहीं रहा है.
पढ़ें- सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद

उसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़िता पुष्पलता पांडे ने मुखानी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उचित कार्रवाई की मांग की है. मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के हल्द्वानी में विदेश से एनजीओ की फंडिंग के नाम पर महिला से 2 लाख 75 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. घटना मुखानी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरके टेंट रोड गुरुकुल विहार कुसुमखेड़ा निवासी पुष्पलता पांडे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि करीब दो साल पहले फोन पर यूके (United Kingdom) निवासी महिला मोरिस से बात हो रही थी. इस दौरान विदेशी महिला ने उसे एनजीओ संचालित करने की बात कही और कहा कि एनजीओ के लिए फंडिंग विदेश से करेगी. इस संबंध में उसकी लगातार बातचीत होती रही.

दो माह पहले दिल्ली से एक महिला का फोन आया. महिला ने बताया कि वह कस्टम विभाग से बोल रही है और उसका ₹20 लाख का विदेश से चेक आया है. चेक लेने के लिए 2 लाख 75 हजार रुपए टैक्स के तौर पर जमा करने होंगे. जहां महिला द्वारा बताए गए बैंक खाते में उसने 2 लाख 75 हजार रुपए जमा करा दिए. कस्टम विभाग की महिला ने कहा कि जल्द आपके पते पर चेक भेज दिया जाएगा लेकिन उसके पते पर चेक नहीं आया. अब उस महिला का फोन नंबर लग नहीं रहा है.
पढ़ें- सहसपुर में दो नशा तस्कर अरेस्ट, लाखों का गांजा और चरस बरामद

उसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़िता पुष्पलता पांडे ने मुखानी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा उचित कार्रवाई की मांग की है. मुखानी थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.