हल्द्वानी: लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुमटी के पास दो स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें स्कूटी चला रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और 108 सेवा ने महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया. महिला के सिर में अधिक चोट होने के चलते हालत गंभीर बनी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हल्द्वानी लालकुआं हाईवे गुमटी के पास चौराहे पर दो स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें हल्द्वानी से लालकुआं को जा रही स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं लालकुआं से हल्द्वानी की ओर आ रहा स्कूटी चला रहा एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया. घायल महिला मोटाहल्दू की बताई जा रही है, जो लालकुआं को जा रही थी. लोगों ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि महिला को टक्कर लगते ही वो हाईवे पर जा गिरी. जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट लग गई.
पढ़ें-ट्रैक्टर से कार की भीषण टक्कर, हाईवे पर उठी आग की लपटें, पांच जख्मी
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 108 आपात सेवा और 112 पुलिस को दी. सूचना देने के काफी देर बाद 112 और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है. हादसे में सामने से आ रहा स्कूटी सवार भी मामूली रूप से घायल हुआ है. गौरतलब है कि गुमटी पर लगातार सड़क हादसे होते रहते हैं. हाईवे के चौराहे पर किसी तरह का कोई स्पीड ब्रेकर या स्पीड कम करने का संकेत नहीं है जो अक्सर हादसे के कारण बनता है. जिसका नतीजा रहा कि आज फिर से सड़क हादसा हुआ है, पूर्व में उक्त स्थान पर कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.