रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला ने अपने जेठ और नंदोई पर दहेज उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद तक तो सब सही चलता रहा, लेकिन बाद में ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. कई बार उस पर दहेज के लिए ससुरालवालों ने दबाव बनाया है, लेकिन जब ससुरालवालों को लगा की उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तो उन्होंने महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
पढ़ें- डंडों से पीट-पीटकर राजमिस्त्री की हत्या, बेटी पर भी किया जानलेवा हमला
महिला का आरोप है कि पति और ससुराल के अन्य लोग अलग-अलग तरीकों से उसे प्रताड़ित करने लगे. इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि एक दिन उसके जेठ और नंदोई ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाए, जिसके बाद वो गर्भवती भी हो गई थी.
महिला का आरोप है कि बाद में ससुराल वालों ने अपना गुनाह छुपाने के लिए जबरदस्ती उसकी गर्भपात भी कराया. आखिर में परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई, जहां उसने रामनगर कोतवाली में पति और ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व जेठ और नंदोई पर रेप का आरोप लगाया है.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसी के बाद आगे आरोपियों को गिरफ्तारी की जाएगी.