हल्द्वानी: हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर महिला के पति समेत अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.
बता दें कि विवाहिता ने अपनी बहन को कई पन्नों का सुसाइड नोट भेजा है. जिसमें उसने अपने पति और ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, बिंदुखत्ता के तिवारी नगर निवासी शिवदत्त जोशी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी पुत्री गीता की शादी 9 मई 2021 को परमा हल्दूचौड़ निवासी चंदन दुम्का से हुई थी. चंदन दुम्का की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी थी और उनका एक 12 वर्ष का पुत्र भी है. शादी के बाद से ही चंदन ने दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.
पढ़ें- हरिद्वार में छेड़छाड़ से बिगड़ा माहौल, नाराज लोग सड़कों पर निकले, इलाके में पुलिस-पीएसी तैनात
वहीं, शुक्रवार की दोपहर को किसी अन्य व्यक्ति ने उन्हें सूचना दी थी कि उनकी बेटी हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती थी, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. ऐसे में मृतका के पिता ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है, मृतका का पति फरार चल रहा है.