हल्द्वानी:राजपुरा क्षेत्र में किराए पर रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में किराए में रह रही थी. वह पति से तलाक मांग रही थी. बाकि जिंदगी वह प्रेमी के साथ गुजारना चाहती थी, लेकिन उससे पहले उसकी मौत हुई है.
पुलिस के मुताबिक नैनीताल निवासी एक महिला पिछले सात महीन से पति से अलग रह रही थी. दो महीने पहले ही उसने राजपुरा में एक कमरा किराए पर लिया था. महिला एक कंपनी में काम करती थी. जहां उसका प्रेमी भी काम करता था .जब पति से उसकी अनबन हुई तो वह प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. बताया जा है कि रविवार रात को महिला ने आत्महत्या कर ली. आनन-फानन मकान मालिक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- देहरादून में हिंदू महिला ने मुस्लिम युवक पर लगाया रेप का आरोप, पति को तलाक देने का डाल रहा था दबाव
हल्द्वानी कोतवाली विजय मेहता ने बताया पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल इस मामले में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.