कालाढूंगीः बेलपड़ाव क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर के समय बेलपड़ाव क्षेत्र में एक महिला अपने सिर पर घास लेकर घर आ रही थी. तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मारी दी. टक्कर लगते ही महिला दूर जा गिरी. जिससे महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उधर, स्थानीय लोगों ने उसे हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया.
पुलिस के मुताबिक महिला का नाम मंजू देवी (45) था. वो बेलपोखरा गांव की रहने वाली थी. बताया जा रहा है कि 60 से 70 बाइकर्स का ग्रुप रुद्रपुर से घूमने निकला था. वहीं, पुलिस ने सभी बाइकर्स का चालान काट दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.