ETV Bharat / state

महिला ने नैनी झील में लगाई छलांग, नाव संचालकों ने बचाई जान - नाव चालकों ने नैनी झील में महिला को बचाया

नैनीताल में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में नैनी झील में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन नाव चालकों से तत्परता दिखाते हुए महिला को बचा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 10:48 PM IST

नैनीतालः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने नैनी झील में कूदकर आत्महत्या (attempted suicide by jumping into naini lake) करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि समय रहते नाव चालकों ने महिला को बचा (Boat drivers rescue woman in Naini lake) लिया. महिला की पहचना कर ली गई है. महिला ने पूछताछ में बताया कि बीते सात साल से वह गरमपानी में किराए के कमरे में रह रही है. महिला के परिजनों को सूचित कर कोतवाली बुलाया गया है. महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से झील में कूद गई. गनीमत रही कि पास से गुजर रहे नाव चालक ने उसे झील में कूदते देख लिया. चालक ने तत्परता दिखाते हुए बामुश्किल महिला को झील से निकाला. पुलिस महिला से पूछताछ कर उसके परिजनों का पता लगा रही है. महिला की पहचान नैनीताल के सौड़ निवासी नंदी देवी पत्नी शिवराज सिंह के रूप में हुई है, जो लंबे समय से गरमपानी में किराए के कमरे में रह रही थी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में शख्स ने डॉगी को करवाया गंगा स्नान, नाराज पुरोहितों ने दी चेतावनी

घटना के बाद मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि नाव चालक धर्म राम शाम को पर्यटकों को नौकायन करा रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि मल्लीताल शिवमंदिर के समीप एक महिला झील में कूद गई. महिला झील में कूदकर छटपटाने लगी. धर्मराम ने तत्परता दिखाते हुए नाव लेकर महिला के पास पहुंचा और बामुश्किल महिला को झील से निकाला. सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए व महिला को कोतवाली लेकर गए.

नैनीतालः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने नैनी झील में कूदकर आत्महत्या (attempted suicide by jumping into naini lake) करने का प्रयास किया. गनीमत रही कि समय रहते नाव चालकों ने महिला को बचा (Boat drivers rescue woman in Naini lake) लिया. महिला की पहचना कर ली गई है. महिला ने पूछताछ में बताया कि बीते सात साल से वह गरमपानी में किराए के कमरे में रह रही है. महिला के परिजनों को सूचित कर कोतवाली बुलाया गया है. महिला के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक महिला ने आत्महत्या करने के इरादे से झील में कूद गई. गनीमत रही कि पास से गुजर रहे नाव चालक ने उसे झील में कूदते देख लिया. चालक ने तत्परता दिखाते हुए बामुश्किल महिला को झील से निकाला. पुलिस महिला से पूछताछ कर उसके परिजनों का पता लगा रही है. महिला की पहचान नैनीताल के सौड़ निवासी नंदी देवी पत्नी शिवराज सिंह के रूप में हुई है, जो लंबे समय से गरमपानी में किराए के कमरे में रह रही थी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में शख्स ने डॉगी को करवाया गंगा स्नान, नाराज पुरोहितों ने दी चेतावनी

घटना के बाद मल्लीताल कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि नाव चालक धर्म राम शाम को पर्यटकों को नौकायन करा रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि मल्लीताल शिवमंदिर के समीप एक महिला झील में कूद गई. महिला झील में कूदकर छटपटाने लगी. धर्मराम ने तत्परता दिखाते हुए नाव लेकर महिला के पास पहुंचा और बामुश्किल महिला को झील से निकाला. सूचना पर पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए व महिला को कोतवाली लेकर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.