हल्द्वानीः कोतवाली पुलिस ने सुशीला तिवारी अस्पताल की एक महिला सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि महिला द्वारा दोनों मोबाइल कोरोना से मृतक मरीजों का है.
वहीं, कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी ने बताया कि कोविड काल के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हुई थी. मौत के बाद मृतक के मोबाइल गायब होने की सूचना परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी थी. जिसके बाद पूरे मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को जांच-पड़ताल में अस्पताल की एक सफाई कर्मचारी महिला सईदा को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से मृतकों के मोबाइल बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, घर में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
बताया जा रहा है कि महिला सफाई कर्मचारी कोविड वार्ड में सफाई कर्मचारी के तौर पर तैनात थी, जो मरीजों की मौत के बाद उनके मोबाइल चुराने का काम करती थी. पूछताछ में फिलहाल महिला ने दो मोबाइल चुराए जाने की बात स्वीकारा है. महिला के खिलाफ धारा 380 के तहत मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.