हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर शारीरिक शोषण और अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है. विवाहिता ने बंधक बनाकर नाजुक अंगों को सिगरेट से दागने, अश्लील वीडियो बनाने और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. विवाहिता ने जेठ और जेठानी के खिलाफ भी शिकायत की है. पीड़ित विवाहिता ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत का समाधान न होने पर लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
बिंदुखत्ता निवासी विवाहिता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सात माह पूर्व उसकी हल्दुचौड़ निवासी एक युवक से विवाह हुआ. शादी के बाद से पति उसके साथ मारपीट, शारीरिक उत्पीड़न और अश्लील वीडियो बनाता था. मना करने पर सिगरेट से नाजुक अंगों को जलाने अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी विवाहिता ने आरोप लगाया है. महिला ने कहा है कि पति से परेशान होकर वह मायके आ गई. जहां 12 जनवरी को उसने हल्द्वानी महिला हेल्पलाइन में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महिला हेल्पलाइन में शिकायत करने से कोई मदद न मिलने पर उसने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें: मसूरी: सड़क किनारे खड़े हो रहे बेतरतीब वाहन,अब पुलिस लेगी एक्शन
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहिताश सागर ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति धर्म सिंह के साथ ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के उपरांत आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.