ETV Bharat / state

Guldar's Hunt: जहरीला मांस खिलाकर गुलदार को मारा, खाल बेचने गुजरात जाते समय एसओजी ने पकड़ा - हल्द्वानी अपराध समाचार

पैसे कमाने के चक्कर में लोग वन्य जीवों की हत्या कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में सामने आया है. एसओजी ने एक युवक को पकड़ा है, जिसने जहरीला मांस खिलाकर गुलदार को मार डाला. इसके बाद इस युवक ने गुलदार की खाल, नाखून और दांत निकाले. जब ये युवक गुलदार की खाल और अंगों को निकालकर बेचने जा रहा था तो पकड़ा गया.

Guldar's Hunt
गुलदार की मर्डर
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:36 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:57 PM IST

हल्द्वानी: चोरगलिया थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गुलदार की खाल, नाखून और दांत बरामद हुए हैं. आरोपी गुलदार की खाल और अंगों को बेचने के लिए गुजरात ले जा रहा था. अपने मंसूबों में ये युवक सफल हो पाता, उससे पहले ही एसओजी की टीम ने इसे दबोच लिया.

गुलदार की खाल और अंगों के साथ युवक गिरफ्तार: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चोरगलिया पुलिस को सूचना मिली की एक युवक गुलदार की खाल को गुजरात ले जाने का फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी करते हुए चोरगलिया-सितारगंज मार्ग के जसपुर खोलिया जाने वाली सड़क पर एक युवक को देखा. उसकी पीठ पर बैग टंगा हुआ था. पुलिसकर्मियों ने जब युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम 24 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कालीपुर पोखरिया थाना चोरगलिया बताया.

Guldar's Hunt
गुलदार की खास के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुलदार की खाल गुजरात ले जा रहा था आरोपी: सूरज कुमार के बैग की तलाशी ली गई तो पिट्ठू बैग के अंदर गुलदार की खाल रखी हुई थी. बैग में खाल होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने कहा कि यह खाल गुलदार की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चार महीने पहले उसने गुलदार को चोरगलिया के जंगल में मांस में जहर देकर मार दिया था. जिसके बाद उसने गुलदार की खाल को निकालकर सुखाने के बाद उसमें तेल लगा कर रख दिया था.

गुलदार की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज: आरोपी सूरज ने बताया कि वह गुजरात में काम करता है. इस खाल की गुजरात में काफी डिमांड थी. इसलिए मोटी रकम के लालच में वो खाल को गुजरात ले जा रहा था. आरोपी की तलाशी में गुलदार की खाल के साथ-साथ उसके दांत और नाखून भी बरामद हुए हैं. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: Khatima Tiger Terror: फ्रेश होने जंगल गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला, दहशत में लोग

गुलदार को जहरीला मांस खिलाकर मार डाला: गौरतलब है कि चोरगलिया जंगल क्षेत्र में भारी संख्या में गुलदार और बाघ का वास स्थल है. जहां से आरोपी ने गुलदार को मांस में जहर खिलाकर मार दिया था. जिसके बाद आरोपी जंगल में ही गुलदार की खाल को निकालकर घर में सुखाकर गुजरात ले जाकर बेचने के फिराक में था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी इस तरह की कितनी घटनाओं को इस आरोपी ने अंजाम दिया है ये भी पता किया जा रहा है.

हल्द्वानी: चोरगलिया थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने गुलदार की खाल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गुलदार की खाल, नाखून और दांत बरामद हुए हैं. आरोपी गुलदार की खाल और अंगों को बेचने के लिए गुजरात ले जा रहा था. अपने मंसूबों में ये युवक सफल हो पाता, उससे पहले ही एसओजी की टीम ने इसे दबोच लिया.

गुलदार की खाल और अंगों के साथ युवक गिरफ्तार: एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चोरगलिया पुलिस को सूचना मिली की एक युवक गुलदार की खाल को गुजरात ले जाने का फिराक में है. इस सूचना पर पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी करते हुए चोरगलिया-सितारगंज मार्ग के जसपुर खोलिया जाने वाली सड़क पर एक युवक को देखा. उसकी पीठ पर बैग टंगा हुआ था. पुलिसकर्मियों ने जब युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम 24 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र सुरेश राम निवासी कालीपुर पोखरिया थाना चोरगलिया बताया.

Guldar's Hunt
गुलदार की खास के साथ तस्कर गिरफ्तार

गुलदार की खाल गुजरात ले जा रहा था आरोपी: सूरज कुमार के बैग की तलाशी ली गई तो पिट्ठू बैग के अंदर गुलदार की खाल रखी हुई थी. बैग में खाल होने की सूचना के बाद पुलिसकर्मियों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने कहा कि यह खाल गुलदार की है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चार महीने पहले उसने गुलदार को चोरगलिया के जंगल में मांस में जहर देकर मार दिया था. जिसके बाद उसने गुलदार की खाल को निकालकर सुखाने के बाद उसमें तेल लगा कर रख दिया था.

गुलदार की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज: आरोपी सूरज ने बताया कि वह गुजरात में काम करता है. इस खाल की गुजरात में काफी डिमांड थी. इसलिए मोटी रकम के लालच में वो खाल को गुजरात ले जा रहा था. आरोपी की तलाशी में गुलदार की खाल के साथ-साथ उसके दांत और नाखून भी बरामद हुए हैं. पूरे मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वन्य जीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: Khatima Tiger Terror: फ्रेश होने जंगल गए युवक को बाघ ने बनाया निवाला, दहशत में लोग

गुलदार को जहरीला मांस खिलाकर मार डाला: गौरतलब है कि चोरगलिया जंगल क्षेत्र में भारी संख्या में गुलदार और बाघ का वास स्थल है. जहां से आरोपी ने गुलदार को मांस में जहर खिलाकर मार दिया था. जिसके बाद आरोपी जंगल में ही गुलदार की खाल को निकालकर घर में सुखाकर गुजरात ले जाकर बेचने के फिराक में था. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. अभी इस तरह की कितनी घटनाओं को इस आरोपी ने अंजाम दिया है ये भी पता किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.