रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) में वन्य जीव सप्ताह के तीसरे दिन वन्यजीव चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें 100 से ज्यादा बच्चों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. सभी बच्चों ने खूबसूरत तस्वीरें उकेरी. जिन्हें पार्क प्रशासन के अधिकारियों जमकर सराहा और हौसला बढ़ाया.
बता दें कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में हर साल वन्यजीव सप्ताह (wildlife week in Corbett) मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज पार्क प्रशासन की ओर से रामनगर व आसपास के स्कूली छात्र छात्राओं के लिए वन्यजीव चित्रकला का आयोजन किया गया. कई बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान वन एवं वन्यजीवों के मानव के साथ जुड़ाव को समझाया गया. साथ ही बच्चों को वन एवं वन्यजीवों को बचाने के लिए प्रेरित किया गया.
वहीं, चित्रकला में शामिल बच्चों ने कॉर्बेट पार्क में रहने वाले विभिन्न वन्यजीवों के साथ ही पक्षियों के भी चित्र बनाए. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के रेंज अधिकारी बिंदरपाल ने बताया कि आज वन्यजीव सप्ताह के तीसरे दिन वन्यजीव चित्रकला का आयोजन (Wildlife painting competition) किया जा रहा है. जिसमें 100 से ज्यादा बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं. इसमें अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को वन्यजीव सप्ताह के अंतिम दिन यानी 7 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा.