रामनगर: भारतीय वन्यजीव संस्थान की टीम कॉर्बेट पार्क में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची है. टीम पांच बाघों को रीलोकेट करेगी. जिसको लेकर टीम द्वारा बाघों को रिलोकेट करने वाली जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है.
बता दें कि, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पांच बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्ट में भेजा जाना है. वेस्टर्न पार्ट में पहले से ही दो बाघिन मौजूद हैं. वहीं, जो पांच बाघों का रीलोकेट होना है उनमें से दो नर और तीन मादा बाघ हैं.
डब्ल्यूआईआई की टीम आज कॉर्बेट पार्क में पहुंची. जो पांच बाघ राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्ट में भेजे जाने वाली है, उनके विश्लेषण कार्य के लिए टीम कॉर्बेट पहुंची है. पांच सदस्यों की टीम ने कॉर्बेट पार्क में निरीक्षण शुरू कर दिया है. ताकि पांचों बाघों को ले जाते समय किसी भी प्रकार की हानि न हो.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह समेत जम्मू के 17 नेताओं को हिजबुल की धमकी
कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया की उनके साथ कॉर्बेट पार्क और डब्लूआईआई की टीम मौजूद है. टीम द्वारा बाघों को रिलोकेट करने वाली जगहों का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाघों को ट्रेंकुलाइज करना आसान हो. साथ ही अन्य जानवरों को भी कोई दिक्कत न हो. यह कार्रवाई अभी चल रही है. जैसे ही लोकेशन आईडेंटिफाई हो जाएगी. बाघों को ट्रेंकुलाइज करके राजाजी पार्क में शिफ्ट किया जाएगा.