ETV Bharat / state

खेतों में सूअरों का राज, कई एकड़ फसल कर दी बर्बाद - wild boar terror in Ramnagar

रामनगर के सावल्दें में इन दिनों जंगली सूअरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. सूअरों ने कई एकड़ में लगी फसल को बर्बाद कर दिया है.

रामनगर
सूअरों के आतंक से किसान परेशान
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 10:04 AM IST

रामनगर: सावल्दें के किसान सूअरों और अन्य वन्यजीवों के आतंक से परेशान हैं. ये वन्यजीव लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. जंगली सूअरों ने किसानों की कई एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. किसानों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

सूअरों के आतंक से किसान परेशान

वन्य जीव लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में आकर किसानों की फसल रौंद रहे हैं. कभी किसानों की फसल हाथी रौंदते, कभी नील गाय तो कभी सूअर फसल को बर्बाद कर देते हैं. ऐसा ही आलम है रामनगर के सावल्दें गांव का है. यहां ग्रामीण सूअरों के आतंक से परेशान हैं. सूअरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसानों की पकी हुई फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं.

किसान कुबेर सिंह ने बताया कि मैंने धान लगाया था, लेकिन सूअरों ने एक बीघा में लगी फसल का नुकसान कर दिया. अब ऐसे में भला हम क्या करें. वहीं, किसान कुबेर सिंह ने कहा यहां मेरी ही फसल नहीं, आसपास के और भी किसानों की फसल वन्य जीवों ने बर्बाद कर दी है.

ये भी पढ़ें: रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन बड़े स्तर पर जल संरक्षण की बना रहा योजना

एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि हमारे द्वारा पूरे क्षेत्र में धीरे-धीरे सोलर फेंसिंग लगाई जा रही है, जिससे किसानों को वन्यजीवों के आतंक से निजात मिलेगी. कई जगह जंगल से लगते आबादी क्षेत्र में हमारे द्वारा सोलर फेंसिंग लगा भी दी गई है. जिस जगह फेंसिंग नहीं लगाई गई है, वहां लगाई जा रही है. जिन किसानों की फसल को वन्य जीवों ने बर्बाद किया है उनको मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही हमारे द्वारा उस क्षेत्र में गश्त भी की जा रही है.

रामनगर: सावल्दें के किसान सूअरों और अन्य वन्यजीवों के आतंक से परेशान हैं. ये वन्यजीव लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. जंगली सूअरों ने किसानों की कई एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया है. किसानों ने वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है.

सूअरों के आतंक से किसान परेशान

वन्य जीव लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में आकर किसानों की फसल रौंद रहे हैं. कभी किसानों की फसल हाथी रौंदते, कभी नील गाय तो कभी सूअर फसल को बर्बाद कर देते हैं. ऐसा ही आलम है रामनगर के सावल्दें गांव का है. यहां ग्रामीण सूअरों के आतंक से परेशान हैं. सूअरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि किसानों की पकी हुई फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं.

किसान कुबेर सिंह ने बताया कि मैंने धान लगाया था, लेकिन सूअरों ने एक बीघा में लगी फसल का नुकसान कर दिया. अब ऐसे में भला हम क्या करें. वहीं, किसान कुबेर सिंह ने कहा यहां मेरी ही फसल नहीं, आसपास के और भी किसानों की फसल वन्य जीवों ने बर्बाद कर दी है.

ये भी पढ़ें: रामनगर: कॉर्बेट प्रशासन बड़े स्तर पर जल संरक्षण की बना रहा योजना

एसडीओ शिशुपाल सिंह रावत ने कहा कि हमारे द्वारा पूरे क्षेत्र में धीरे-धीरे सोलर फेंसिंग लगाई जा रही है, जिससे किसानों को वन्यजीवों के आतंक से निजात मिलेगी. कई जगह जंगल से लगते आबादी क्षेत्र में हमारे द्वारा सोलर फेंसिंग लगा भी दी गई है. जिस जगह फेंसिंग नहीं लगाई गई है, वहां लगाई जा रही है. जिन किसानों की फसल को वन्य जीवों ने बर्बाद किया है उनको मुआवजा दिया जाएगा. साथ ही हमारे द्वारा उस क्षेत्र में गश्त भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.