रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में कल डब्लूआईआई (wildlife institute of india) के 5 सदस्यों की टीम पहुंचेगी. ये टीम तीन दिनों तक रामनगर कॉर्बेट पार्क का दौरा करेगी. इस दौरान ये टीम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में पांच बाघों को चिन्हित करेगी. जिनको पकड़कर राजाजी टाइगर रिजर्व भेजा जाएगा.
राजाजी पार्क के वेस्टर्न एरिया में दो बाघिन काफी समय से अकेली थी. जिसके बाद एनटीसीए की ओर से पांच बाघों को चिन्हित किया गया है. जल्द ही ये बाघ राजाजी पार्क में रि-लोकेट किए जाएंगे. जिसको लेकर कल डब्लूआईआई की पांच सदस्यों की टीम कॉर्बेट पार्क पहुंचेगी.
पढ़ें-सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया तो होगी सख्ती, IG ने दिया ये निर्देश
यह 5 सदस्यों की टीम कॉर्बेट पार्क में 3 दिनों तक फील्ड में भ्रमण करेगी. साथ ही कॉर्बेट प्रशासन द्वारा जिन बाघों को राजाजी पार्क में रि-लोकेट करने के लिए चिन्हित किया गया है, उनको किस तरीके से ट्रेंकुलाइज किया जा सकेगा, इसका भी ये टीम विश्लेषण करेगी.