हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पश्चिम बंगाल से सांसद लॉकेट चटर्जी ने शिरकत की. इस दौरान ओबीसी मोर्चे के पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई विश्वकर्मा योजना का लाभ आम जन तक पहुंचाने की अपील की गई. इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों को लोगों के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने और पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचते हैं. यही वजह है कि उन्होंने विश्वकर्मा योजना लॉन्च की, जिसमें गरीब कामगार लोगों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. विश्वकर्मा योजना की प्रभारी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि बड़े पैमाने पर गरीब और स्वरोजगार कर आत्म सम्मान से जीने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. सांसद लॉकेट चटर्जी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतने का दावा किया है.
ये भी पढ़ेंः पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च: 18 पारंपरिक व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को होगा फायदा
महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा योजना पिछड़ा और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों तक पहुंचने के लिए सुदृढ़ योजना बन रही है. विश्वकर्मा योजना से पारंपरिक पेशे से जुड़े लोग और कारीगर लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में विश्वकर्मा जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी. कौशल विकास के तहत पिछड़े वर्ग को लोगों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
क्या है पीएम विश्वकर्मा योजना: योजना के तहत कामगारों को प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये प्रतिदिन भत्ता, प्रशिक्षण और टूलकिट की खरीद के लिए 15 हजार रुपये और 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर पर दो किश्तों में तीन लाख रुपये का गारंटी मुक्त ऋण दिया जाएगा.