हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में दुकानदारों और व्यापारियों के खिलाफ घटतौली की शिकायत के बाद बाट-माप विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने कुमाऊं मंडल के सभी 6 जिलों में 332 व्यापारियों के खिलाफ ओवर रेटिंग और घटतौली का मामला दर्ज कर चालान किया है.
सहायक नियंत्रक अधिकारी खुशहाल सिंह रावत ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और राज्य उपभोक्ता हेल्पलाइन पर दुकानदारों द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायतें सामने आ रही थीं. विभाग ने अभियान चलाते हुए कुमाऊं मंडल में 2,135 दुकानों की जांच की.
22 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक पूरे कुमाऊं मंडल में 332 मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें आटा, चावल, दाल, पैकेजिंग की सैंपलिंग भी की गई है. नैनीताल जनपद में 160, ऊधम सिंह नगर में 78, अल्मोड़ा में 33, पिथौरागढ़ में 36, चंपावत में 18 और बागेश्वर में 7 व्यापारियों के खिलाफ चालान और जुर्माने की कार्रवाई की गई है.
पढ़ें-टिहरी DM ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, कमलेश का शव जल्द वापस लाने की मांग
सहायक नियंत्रण अधिकारी खुशहाल सिंह रावत का कहना है कि कोई भी व्यापारी घटतौली या ओवर रेटिंग करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ चालान के साथ-साथ मुकदमे की कार्रवाई भी की जाएगी.