हल्द्वानी: नया सप्ताह यानी 2 जुलाई से 8 जुलाई तक आपके लिए कैसा रहेगा? किसको मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार? करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन? आइए ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी (Astrologer Navin Chandra Joshi) से आपका भविष्यफल जानते हैं.
मेष राशि: मेष राशि में राहु, देव गुरु बृहस्पति के साथ-साथ सप्तम भाव में केतु की स्थिति, जबकि एकादश भाव में शनि की स्थिति, मेष राशि में गुरु चांडाल योग बनने के चलते व्यवधान भरा रहेगा. लेकिन रुके हुए और अधूरे कार्य इस सप्ताह में निश्चित ही पूर्ण होंगे. भूमि भवन के योग बन रहे हैं, व्यापार में तरक्की होगी. राजनीतिक क्षेत्र में पद मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी. इस सप्ताह स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. अपने राशि के स्वामी मंगल की आराधना करें. मंगलवार को भगवान हनुमान के मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें, सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और लाल रंग लाभ देगा जबकि 9 का अंक शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के द्वितीय भाव में सूर्य तृतीय भाव में शुक्र, जबकि चतुर्थ भाव में मंगल बैठे हुए हैं.छठे भाव में केतु जबकि दशम भाव में शनि की स्थिति बन रही है. जिसके चलते उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है. जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. नई कार्ययोजना बनेगी, पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भगवान शिव की आराधना करें, सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि में सिंह राशि के अधिपति भगवान सूर्य बैठे हुए हैं, जो 17 जुलाई के बाद अपनी राशि परिवर्तन कर कर्क राशि में जाएंगे.द्वितीय भाव में शुक्र जबकि तृतीय भाव में मंगल पंचम भाव में केतु, जबकि भाग्य स्थान में शनि की स्थिति बनी हुई है. मिथुन राशि में व्यापार की दृष्टि से बहुत ही उत्तम रहने वाला है. संतान संबंधी शुभ सूचना प्राप्त होगी. न्यायालय संबंधी विवाद और रुके हुए कार्य इस सप्ताह में पूर्ण होंगे. भगवान शिव की आराधना करें बुधवार और बृहस्पतिवार के दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा 5 का अंक शुभ रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि में शुक्र बैठे हुए हैं. द्वितीय भाव में मंगल की स्थिति अष्टम भाव में शनि की स्थिति के साथ कर्क राशि में शनि की ढैय्या बनी हुई है. कर्क राशि वालों को संयम रखने की जरूरत है यात्रा में सावधानी बरतें जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं ले पदोन्नति और स्थान परिवर्तन का योग बन रहा है. विवाद से बचने के लिए भगवान शिव की आराधना करें शनिवार के दिन भगवान शनि की उपासना करें शनि का दान करें सारी बधाई दूर होंगी सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा पीला और सफेद रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि में मेष और वृश्चिक के स्वामी मंगल बैठे हुए हैं सप्तम भाव में शनि की स्थिति भाग्य स्थान में गुरु और राहु के साथ गुरु चांडाल योग बन रहा है. सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह लाभ देने वाला रहेगा रोजगार की दृष्टि से सफलता मिलेगी.पदोन्नति और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से मजबूती मिलने वाला है. भगवान शिव की आराधना करें. शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव को जलाभिषेक करें, सारी बढ़ाए दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
कन्या राशि: कन्या के द्वितीय भाव में केतु, छठे भाव में शनि की स्थिति, अष्टम भाव में राहु और गुरु की स्थिति, जबकि दशम भाव में सूर्य की स्थिति बन रही है. व्यापार की दृष्टि से यह सप्ताह लाभ देने वाला रहेगा आर्थिक दृष्टि से नई योजना बनेगी संतान संबंधित शुभ सूचना प्राप्त होंगी. अच्छे मित्रों का सहयोग मिलेगा. पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. बुधवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा हरा और पीला रंग ला देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
तुला राशि: तुला राशि में केतु बैठे हुए हैं.सप्तम भाव में राहु और गुरु के साथ गुरु चांडाल योग बन रहा है,नौवें स्थान में सूर्य की स्थिति बनी हुई है. तुला राशि में यह सप्ताह संघर्ष भरा रहेगा. बनते हुए कार्य में व्यवधान हो सकता है. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. भगवान शिव की आराधना करें. सोमवार और शनिवार के दिन शिव मंदिर में जाकर रुद्राष्टक का पाठ करें, सभी बाधाएं दूर होगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि में स्वामी सूर्य की राशि सिंह में बैठे हुए हैं. चतुर्थ स्थान में शनि छठे स्थान में गुरु और राहु की स्थिति के साथ-साथ शनि की ढैय्या भी बनी हुई है. वृश्चिक राशि में मानसिक तनाव हो सकता है, व्यर्थ के दौड़ धूप हो सकती है. व्यर्थ व्यय के योग बन रहे हैं. मां भगवती की आराधना करें, सभी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
धनु राशि: धनु के तृतीय स्थान में शनि जबकि सप्तम स्थान में सूर्य बुध की स्थिति अष्टम स्थान में शुक्र की स्थिति बन रही है. जिसके चलते धनु राशि में यह सप्ताह संघर्षपूर्ण रहेगा. अचानक लाभ के योग बन रहे हैं अचानक पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतान संबंधी शुभ सूचना प्राप्त होगी. पहले से न्यायालय संबंधी चले आ रहा विवाद इस सप्ताह खत्म होंगे. भगवान सूर्य की आराधना करें. आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि में अभी भी शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. द्वितीय भाव में शनि चतुर्थ भाव में गुरु और राहु की स्थिति जबकि छठे भाव में सूर्य और बुध की स्थिति बनी हुई है. नए कार्य की शुभ सूचना प्राप्त होगी, रोजगार और करियर में सफलता प्राप्त होगी. इस सप्ताह धन अभाव की स्थिति हो सकती है. ऋण लेने देने में सावधानी बरतें. शनिवार के दिन शनि का दान करें. सोमवार के दिन भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि में शनि बैठे हुए हैं. तृतीय भाव में गुरु चांडाल का योग बन रहा है, जबकि पंचम भाव में सूर्य,बुध की स्थिति के साथ शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. कुंभ राशि में इस सप्ताह में मानसिक तनाव हो सकता है. मानसिक तनाव दूर करने के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक करें. इसके अलावा शनि का दान करें सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा 5 का अंक शुभ रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति इस समय मंगल की राशि राहु के साथ बैठे हुए हैं. मीन राशि में गुरु चांडाल योग बन रहा है द्वितीय भाव में राहु और गुरु की स्थिति चतुर्थ भाव में सूर्य और बुध की स्थिति है. जबकि पंचम भाव में मंगल और शुक्र की स्थिति बनी हुई है. मीन राशि में इस सप्ताह रोग की वृद्धि होगी. मीन राशि वाले इस सप्ताह में शनि का दान करें, शनि देव के मंत्र का जाप करें. सोमवार और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला रंग शुभ रहेगा 9 का अंक लाभ देगा.