हल्द्वानी: आने वाला यह सप्ताह (02 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक) कैसा रहेगा. 12 राशियों में कौन सी राशि होगी फलदाई. कैसे रहेगी आपके ग्रहों की चाल. कौन सा रंग रहेगा आपके लिए उत्तम. कौन सा अंक होगा लकी नंबर और कौन सा दिन रहेगा शुभ ?
मेष राशि: मेष राशि में यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, लेकिन भूमि-भवन संबंधी शुभ योग बन रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए उन्नति लेकर आएगा. ऐसे में यह सप्ताह और उत्तम रहे, इसके लिए भगवान हनुमान की आराधना करें. मंगलवार को मंदिर में जाकर हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. सोमवार और बुधवार का दिन शुभ रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 9 का अंक अति शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: वृषभ राशि में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. परिवार में मांगलिक कार्य बनेंगे. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. न्यायालय संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो, इस सप्ताह में सफलता प्राप्त होगी. इस सप्ताह में भगवान शिव की आराधना करें. शुक्रवार का दिन शुभ रहेगा. सफेद रंग लाभ देगा. 7 का अति अंक शुभ रहेगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के स्वामी बुध है, जो व्यापार, बुद्धि, धन-धान्य के ग्रह माने जाते हैं. जिसके चलते मिथुन राशि वालों के लिए इस सप्ताह में अच्छा योग बन रहा है. व्यापार संबंधी लाभ मिलेगा. नए उद्योग स्थापित होने का योग बन रहे हैं. नौकरी से जुड़े लोगों को पदोन्नति हो सकती है. नए कार्य के योग बन रहे हैं. बुधवार और बृहस्पतिवार का दिन शुभ रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा 5 का अंक अति शुभ रहेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के अधिपति भगवान चंद्रमा है, जिसके चलते कर्क राशि वालों को इस सप्ताह में पदोन्नति हो सकती है. राजनीतिक और प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस सप्ताह उन्नति प्राप्त होगी. नए कार्य की योजना बनेगी. धार्मिक कार्य में व्यय होगा पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. शुक्र और बुधवार का दिन शुभ रहेगा. सफेद और पीला रंग लाभ देगा. शुभ अंक 9 रहेगा.
सिंह राशि: सिंह राशि अधिपति भगवान सूर्य अपनी अगली राशि कन्या राशि में है. जिसके चलते इस सप्ताह में उतार-चढ़ाव की स्थिति हो सकती है. रोजगार में बदलाव हो सकता है. न्यायालय संबंधी कोई विवाद चल रहा हो तो इस सप्ताह में समाप्त होने के योग बन रहे हैं. इस सप्ताह में व्यापार में वृद्धि होगी. विदेश यात्रा का योग बन रहे हैं. मान मर्यादा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मंगल और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और लाल रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि में इस समय सूर्य हैं, जिसके चलते कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहेगा. व्यापार से जुड़े लोगों के व्यापार में वृद्धि होगी. प्रशासनिक कार्य में सेवा करने वाले लोगों को पद में वृद्धि होगी. यह सप्ताह उत्तम रहे इसके लिए महालक्ष्मी की आराधना करें. बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग शुभ रहेगा. 7 का अंक शुभ रहेगा.
तुला राशि: तुला राशि के अधिपति शुक्र है. इसके अलावा तुला राशि में केतु की युति बनी हुई है, जिसके चलते हैं. परिवारिक परेशानी हो सकती है, लेकिन मान-मर्यादा, धन और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. पहले से चली आ रही. पारिवारिक बीमारी इस सप्ताह खत्म होगी. नए कार्य की योजना बनेगी. मांगलिक कार्य हो सकते हैं. भगवान शिव की आराधना करें. सफेद और पीला रंग शुभ रहेगा. शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. 7 का अंक लाभ देगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि का अधिपति भगवान मंगल है. भूमि और भवन संबंधी कोई कार्य रुके हैं तो, इस सप्ताह में भूमि भवन संबंधी लाभ मिलेगा. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की उपासना करें. सभी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. मंगल और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और सफेद रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.
धनु राशि: धनु राशि के स्वामी बृहस्पति मीन में बैठे हुए हैं. जिसके चलते इस राशि में इस बार लाभ के योग बन रहे हैं. रुके हुए धन की प्राप्ति होगी. यात्रा का योग बन रहा है. धार्मिक और मांगलिक कार्य हो सकते हैं. व्यापार और उद्योग में लाभ के योग बन रहे हैं. संतान संबंधी शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. भगवान शिव की आराधना करें. बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला रंग लाभ देगा. 9 का अंक शुभ रहेगा.
मकर राशि: मकर राशि में शनि अभी भी विद्यमान है, लेकिन मकर राशि वालों के लिए इस सप्ताह में शुभ योग बन रहे हैं. भूमि और भवन संबंधी बाधा इस सप्ताह दूर होंगी. इस सप्ताह में मां भगवती का आराधना करें. बृहस्पति और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद रंग प्रयोग करेंगे 7 का अंक लाभ देगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि स्वामी शनि है, जो मकर राशि में है. ऐसे में राजकीय सेवा करने वाले लोगों की पदोन्नति का लाभ मिलेगा. उनके सभी रुके व्यक्त कार्य पूर्ण होंगे. इसके अलावा व्यापारी शिक्षा और राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. ऐसे में सप्ताह उत्तम रहे, इसके लिए मां भगवती की आराधना करें और अपने राशि के स्वामी शनि की आराधना करें. शुभ दिन सोमवार और शुक्रवार रहेगा. पीला रंग लाभ देगा. 5 का अंक शुभ रहेगा.
मीन राशि: मीन राशि के अधिपति देव गुरु बृहस्पति बैठे हुए हैं. ग्रहों के अनुसार इस सप्ताह में इस राशि में अपने कार्यों में विजय का योग बन रहा है. मीन राशि वाले जो भी कार्य करेंगे, उसमें विजय श्री प्राप्त होगी. नए कार्यों के योग बन रहे हैं. पहले से चले आ रहे कार्य में सफलता प्राप्त होगी. धन वृद्धि का योग बन रहा है. मान मर्यादा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. न्यायालय और पारिवारिक विवाद चल रहे हैं तो इस सप्ताह में खत्म होंगे. मीन राशि वाले अपनी कुलदेवी और मां भगवती की आराधना करें. बुध और बृहस्पतिवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और सफेद रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.