ETV Bharat / state

लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर भरा पानी, कई ट्रेनों का संचालन ठप - water on railway track

कुमाऊं मंडल में बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. लालकुआं में रेलवे ट्रैक पर पानी और मलबा आ जाने से कई ट्रेनें जगह-जगह खड़ी हैं. ऐसे में लंबी दूरी के यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 9:45 AM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. देर रात लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर पानी व मलबा आ जाने से कई ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

इन ट्रेनों को संचालन ठप: काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन रात 9 बजे से आउटर सिग्नल जंगल में खड़ी है. काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस रात 11 बजे से अभी भी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. रेलवे प्रशासन ट्रैक पर पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा दिल्ली से काठगोदाम और देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस रुद्रपुर में खड़ी है.

लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर भरा पानी.

सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि पिछले 10 घंटे से ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर खड़ी है लेकिन रेलवे के अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा बरेली से लालकुआं को आने वाली अन्य ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है.

पढे़ं- Weather Alert: उत्तराखंड में आज भी अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क

काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन पूरी रात जंगल में खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब वापस ट्रेन को काशीपुर भेजा जा रहा है. रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, इसके अलावा सिग्नल प्वाइंट के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. देर रात लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर पानी व मलबा आ जाने से कई ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

इन ट्रेनों को संचालन ठप: काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन रात 9 बजे से आउटर सिग्नल जंगल में खड़ी है. काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस रात 11 बजे से अभी भी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. रेलवे प्रशासन ट्रैक पर पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा दिल्ली से काठगोदाम और देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस रुद्रपुर में खड़ी है.

लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर भरा पानी.

सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि पिछले 10 घंटे से ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर खड़ी है लेकिन रेलवे के अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा बरेली से लालकुआं को आने वाली अन्य ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है.

पढे़ं- Weather Alert: उत्तराखंड में आज भी अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क

काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन पूरी रात जंगल में खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब वापस ट्रेन को काशीपुर भेजा जा रहा है. रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, इसके अलावा सिग्नल प्वाइंट के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.