हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल में पिछले 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बरसात के चलते यहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ा है. देर रात लालकुआं रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रैक पर पानी व मलबा आ जाने से कई ट्रेनें रेलवे ट्रैक पर ही खड़ी हैं, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
इन ट्रेनों को संचालन ठप: काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन रात 9 बजे से आउटर सिग्नल जंगल में खड़ी है. काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस रात 11 बजे से अभी भी रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. रेलवे प्रशासन ट्रैक पर पानी कम होने का इंतजार कर रहा है. इसके अलावा दिल्ली से काठगोदाम और देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस और काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस रुद्रपुर में खड़ी है.
सबसे ज्यादा परेशानी लंबी दूरी के यात्रियों को उठाना पड़ रहा है. काठगोदाम से हावड़ा को जाने वाली बाघ एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों का कहना है कि पिछले 10 घंटे से ट्रेन लालकुआं स्टेशन पर खड़ी है लेकिन रेलवे के अधिकारी सही जानकारी नहीं दे रहे हैं. इसके अलावा बरेली से लालकुआं को आने वाली अन्य ट्रेनों पर भी इसका असर पड़ा है.
पढे़ं- Weather Alert: उत्तराखंड में आज भी अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क
काशीपुर से आगरा फोर्ट को जाने वाली ट्रेन पूरी रात जंगल में खड़ी रही. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अब वापस ट्रेन को काशीपुर भेजा जा रहा है. रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने से लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है, इसके अलावा सिग्नल प्वाइंट के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.