हल्द्वानी: एक घंटे की बारिश में हल्द्वानी शहर सोमवार को जलमग्न हो गया. शहर की अधिकाश सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दिया. आलम यह था कि सड़कें तालाब का रूप धारण कर चुकी थी. दुकानों और घरों में पानी घुस गया था. सबसे ज्यादा बुरे हालात कालाढूंगी सड़क पर थे.
कालाढूंगी सड़क पर गाड़ियों के पहिए तक जाम हो गए थे. वाहन भी रेंग-रेंग कर चल रहे थे. इससे लोगों की मुश्किल और बढ़ गयी थी. सबसे ज्यादा परेशानी का सामना तो पैदल और बाइक से चलने वाले लोगों को करना पड़ा.
पढ़ें- लापरवाहीः बीन नदी में फंसी कैदी वैन, 3 घंटे बाद क्रेन की मदद से निकाला, देखें वीडियो
बारिश की वजह से कुछ इलाके तो ऐसे हो गए थे, जहां दो फीट से ज्यादा पानी भर गया था. मरीज को ले जा रही एंबुलेंस भी साइलेंसर में पानी घुसने से बीच सड़क पर रुक गई. स्थानीय लोगों ने धक्का लगाकर एंबुलेंस को साइड में किया.
बता दें कि हर साल हल्द्वानी नगर निगम लाखों रुपए खर्च करके नालों की सफाई करवाता है. मॉनसून से पहले निगम के अधिकारी ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराने का दावा करते हैं. ताकि बरसात के दिनों में शहरवासियों को जलभराव का सामना न करना पड़े. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी हल्द्वानी नगर निगम के दावे फेल हुए और नालों की सफाई में खर्च किए गए लाखों रुपए पानी में बह गए.
नालों की सफाई के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो पाई और सोमवार को पूरा हल्द्वानी जलमग्न हो गया. बारिश ने एक बार फिर हल्द्वानी नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.