रामनगरः पीरूमदारा क्षेत्र में बीते कई सालों से पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है. इनदिनों भी स्थानीय लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. लोग टैंकरों से पानी मंगवाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. वहीं, चुनाव के नजदीक आते ही नेता तमाम दावे कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बस जीत की फिक्र नजर आ रही है.
रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र के लोग इनदिनों पेयजल की समस्या जूझ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद पानी की समस्या जस की तस है. इलाके में कई दिनों तक पानी नहीं आता है. ऐसे में पेयजल की आपूर्ति टैंकर के माध्यम से करते हैं. स्थानीय निवासी बरखा असवाल ने बताया कि लोग अपने जेब से पैसा खर्च कर पानी मंगवा रहे हैं. उनका कहना है कि जल संस्थान से शिकायत करने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ये भी पढे़ंः अजय भट्ट बोले- अकेले पड़े हरीश रावत, समर्थन में नहीं आया कोई स्टार प्रचारक
वहीं, जल संस्थान की मानें तो पानी की सप्लाई न होने के पीछे मोटर का बार-बार खराब होना है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के दावों की हकीकत भी सामने आ रही है. लोगों का कहना है कि चुनावी मौसम में नेता क्षेत्रों की समस्याओं को खत्म करने की बात कर रहे हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई भी नेतागण इन समस्याओं का समाधान करने की जहमत नहीं उठाता है. ऐसे में वो खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं.