हल्द्वानीः पारा चढ़ते ही प्रदेश में पेयजल संकट गहराने लगा है. इन दिनों मुस्लिम बाहुल्य इलाके वनभुलपुरा में स्थानीय लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर डेढ़ महीने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. जिसके कारण रमजान के पाक महीने में लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. आलम ये है कि रोजेदारों को रोजा खोलने के दौरान भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मामले पर संबंधित अधिकारी जल्द व्यवस्था सुचारू करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि वनभुलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. रमजान के पाक महीने में रोजेदार सुबह से शाम तक पांच बार की नमाज अदा करते हैं, लेकिन इन रोजेदारों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके इलाकों में बीते डेढ़ महीने से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण उन्हें पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा दिन पानी इकठ्ठा करने में बीत जाता है. ऐसे में उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है.
ये भी पढ़ेंः 4 लाख से अधिक रुपए में बिका 0001 नंबर, VIP नंबर को लेकर बढ़ा क्रेज
पानी की सप्लाई ना होने से प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. रोजेदारों का कहना है कि रमजान से पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हर सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था. साथ ही अमन कमेटी की बैठक में बिजली, पानी को आपूर्ति का भी फैसला लिया था, लेकिन कोई भी वादों के मुताबिक खरा नहीं उतरा है. उनका कहना है कि मामले को लेकर वो कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. टैंकर के सहारे लोग पानी इकट्ठा कर अपने काम चला रहे हैं.
उधर, मामले पर जल संस्थान के अधिकारी एक ही राग अलाप रहे हैं. उनका कहना है कि पेयजल संकट को देखते हुए टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कहा कि जल्द ही व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.