ETV Bharat / state

रमजान में बूंद-बूंद के लिए तरसे रोजेदार, अधिकारी अलाप रहे एक ही राग- जल्द सुचारू होगी व्यवस्था

स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके इलाकों में बीते डेढ़ महीने से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण उन्हें पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा दिन पानी इकठ्ठा करने में बीत जाता है. ऐसे में उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है.

रमजान में बूंद-बूंद के लिए तरसे रोजेदार
author img

By

Published : May 28, 2019, 10:20 PM IST

हल्द्वानीः पारा चढ़ते ही प्रदेश में पेयजल संकट गहराने लगा है. इन दिनों मुस्लिम बाहुल्य इलाके वनभुलपुरा में स्थानीय लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर डेढ़ महीने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. जिसके कारण रमजान के पाक महीने में लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. आलम ये है कि रोजेदारों को रोजा खोलने के दौरान भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मामले पर संबंधित अधिकारी जल्द व्यवस्था सुचारू करने की बात कह रहे हैं.

रमजान में बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग.


बता दें कि वनभुलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. रमजान के पाक महीने में रोजेदार सुबह से शाम तक पांच बार की नमाज अदा करते हैं, लेकिन इन रोजेदारों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके इलाकों में बीते डेढ़ महीने से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण उन्हें पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा दिन पानी इकठ्ठा करने में बीत जाता है. ऐसे में उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है.

ये भी पढ़ेंः 4 लाख से अधिक रुपए में बिका 0001 नंबर, VIP नंबर को लेकर बढ़ा क्रेज


पानी की सप्लाई ना होने से प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. रोजेदारों का कहना है कि रमजान से पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हर सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था. साथ ही अमन कमेटी की बैठक में बिजली, पानी को आपूर्ति का भी फैसला लिया था, लेकिन कोई भी वादों के मुताबिक खरा नहीं उतरा है. उनका कहना है कि मामले को लेकर वो कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. टैंकर के सहारे लोग पानी इकट्ठा कर अपने काम चला रहे हैं.


उधर, मामले पर जल संस्थान के अधिकारी एक ही राग अलाप रहे हैं. उनका कहना है कि पेयजल संकट को देखते हुए टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कहा कि जल्द ही व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.

हल्द्वानीः पारा चढ़ते ही प्रदेश में पेयजल संकट गहराने लगा है. इन दिनों मुस्लिम बाहुल्य इलाके वनभुलपुरा में स्थानीय लोग पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं. यहां पर डेढ़ महीने से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है. जिसके कारण रमजान के पाक महीने में लोगों को बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. आलम ये है कि रोजेदारों को रोजा खोलने के दौरान भी पानी नसीब नहीं हो रहा है. ऐसे में लोग मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, मामले पर संबंधित अधिकारी जल्द व्यवस्था सुचारू करने की बात कह रहे हैं.

रमजान में बूंद-बूंद के लिए तरसे लोग.


बता दें कि वनभुलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. रमजान के पाक महीने में रोजेदार सुबह से शाम तक पांच बार की नमाज अदा करते हैं, लेकिन इन रोजेदारों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है. मंगलवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जल संस्थान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके इलाकों में बीते डेढ़ महीने से पानी आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण उन्हें पेयजल के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा दिन पानी इकठ्ठा करने में बीत जाता है. ऐसे में उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है.

ये भी पढ़ेंः 4 लाख से अधिक रुपए में बिका 0001 नंबर, VIP नंबर को लेकर बढ़ा क्रेज


पानी की सप्लाई ना होने से प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है. रोजेदारों का कहना है कि रमजान से पहले जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हर सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था. साथ ही अमन कमेटी की बैठक में बिजली, पानी को आपूर्ति का भी फैसला लिया था, लेकिन कोई भी वादों के मुताबिक खरा नहीं उतरा है. उनका कहना है कि मामले को लेकर वो कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. टैंकर के सहारे लोग पानी इकट्ठा कर अपने काम चला रहे हैं.


उधर, मामले पर जल संस्थान के अधिकारी एक ही राग अलाप रहे हैं. उनका कहना है कि पेयजल संकट को देखते हुए टैंकरों के जरिए पानी की आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही कहा कि जल्द ही व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जाएगा.

Intro:स्लग- रमजान में पानी से महरूम( विजुअल बाइट मिल से उठाएं)
रिपोर्टर भावना पंडित हल्द्वानी

एंकर-हल्द्वानी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके वनभुलपुरा में रमजान के पाक महीने में लोगों को पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। जिसके बाद मजबूरन अब बच्चे, बूढ़े ,महिलाएं बाल्टिया लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर है। लेकिन विभाग पानी सप्लाई करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है।


Body:हल्द्वानी क्या वनभुलपुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य इलाका है रमजान के पाक महीने में जहां एक और रोजेदार सुबह से शाम तक पांच बार की नमाज अदा करते हैं लेकिन इन रोजेदारों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। आलम यह है कि अब इन रोजेदारों को नहीं रोजा खोलने के दौरान पानी रहा है नहीं दिनचर्या को ठीक करने के लिए पानी उपलब्ध हो पा रहा है। इन मुस्लिम वाले इलाकों में पिछले 2 महीने से पेयजल आपूर्ति बिल्कुल ठप पड़ी है। स्थानीय लोगों के जल संस्थान के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बावजूद पानी नहीं आ रहा है टैंकर के सहारे लोग पानी इकट्ठा कर अपने काम को चला रहे हैं।
बाइट -प्रदर्शनकारी
जल संस्थान के अधिकारी हर बार की तरह एक ही राग अलाप रहे हैं कि पेयजल संकट को देखते हुए जल संस्थान टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति करने का प्रयास कर रहा है और जल्द ही व्यवस्था को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।



Conclusion:रमजान के पाक महीने में पानी से महरूम हुए लोग जिला प्रशासन खासा नाराज दिखाई दे रहे हैं ।रोजेदारों का कहना है कि रमजान से पहले जिला प्रशासन बैठ के लेकर रोजेदारों को हर सुविधा उपलब्ध कराने की बात करता है और अमन कमेटी की बैठक कर बिजली पानी को आपूर्ति का फैसला लेता है लेकिन पूरी तरह से फेल साबित हुआ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.