हल्द्वानी: भीषण गर्मी के बीच हल्द्वानी में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. कई इलाकों में पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत के चलते लोग परेशान हैं. वहीं, जल संस्थान की लापरवाही से शहर में कई जगहों पर पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जहां लाइनों से पानी लीकेज होने से रोजाना लाखों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है.
गौर हो कि पानी की लाइनों से लीकेज होने वाले पानी से सड़कें भी खराब हो रही हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से लाखों लीटर पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल संस्थान जहमत तक नहीं उठा रहा है. हल्द्वानी के कुसुम खेड़ा, अंबा बिहार, मुखानी, आदर्श नगर, गौजाजाली सहित कई इलाकों में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. पानी के लिए लोग जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी कर रहे हैं, लेकिन शहर की पेयजल व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है.
पढ़ें-सुलगते मुद्दों पर त्रिवेंद्र के बेबाक जवाब, देवस्थानम बोर्ड और भू-कानून पर खोले पत्ते
पानी की समस्या से हलकान लोग: लेकिन पेयजल संकट का सबसे बड़ा कारण शहर में जगह-जगह लीकेज होना बताया जा रहा है. यहां तक की जजी कोर्ट स्थित फिल्टर प्लांट जल संस्थान कार्यालय के बाहर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. जहां से रोजाना लाखों लीटर पानी हाईवे पर बह रहा है. लेकिन जल संस्थान पेयजल लाइन को दुरुस्त तक नहीं कर रहा है, जहां जल संस्थान दूसरों को एक एक बूंद पानी बचाने का संदेश दे रहा है. वहीं, जल संस्थान लीकेज के माध्यम से रोजाना लाखों लीटर पानी बहा रहा है.
पढ़ें-GROUND REPORT: उत्तरकाशी के आपदाग्रस्त गांवों में पटरी पर लौट रही जिंदगी, मदद को बढ़े हाथ
अधिकारी दे रहे ये दलील: यहां तक की लीकेज के चलते पानी भी गंदा हो रहा है. अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हाईवे पर पेयजल लीकेज होने का मामला उनके संज्ञान में है. पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क खोदने की अनुमति नहीं मिलने के चलते लीकेज बंद करने का कार्य नहीं हो पा रहा है. पीडब्ल्यूडी से अनुमति मिलते ही क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को दुरुस्त कर दिया जाएगा.