हल्द्वानी: मानसून के दौरान हल्द्वानी शहर में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या बनी रहती है. जलभराव से निजात पाने के लिए अब मास्टर प्लान के तहत कार्य होने जा रहा है, जिससे शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकें. कार्य योजना को लेकर सिंचाई विभाग ने डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया है, स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मुंबई की फीडबैक नाम की कंपनी इस प्रोजेक्ट को तैयार करेगी. योजना के तहत उत्तराखंड के 6 शहरों का ड्रेनेज सिस्टम ठीक किया जाना है, जिसमें हल्द्वानी शहर भी शामिल है.सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता रामबाबू सिंह ने बताया कि हल्द्वानी, देहरादून रुड़की, भगवानपुर ,ऋषिकेश, और हरिद्वार में मास्टर प्लान के तहत ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किया जाना है. जिसमें हल्द्वानी नगर निगम भी शामिल है, योजना के तहत मुंबई की एक कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट का मास्टर प्लान तैयार कर शासन को भेजा गया है. शहर की ड्रेनेज सिस्टम को कैसे ठीक किया जाए, इसको लेकर प्रोजेक्ट तैयार किया जा चुका है.
पढ़ें-उत्तराखंड: 2021 से इन शहरों में लागू हो जाएगा मास्टर प्लान, इसरो ने दिया सेटेलाइट मैप
शहर के किन-किन जगहों पर पाइपलाइन बिछाई जानी है, प्रोजेक्ट में शामिल है. ड्रेनेज सिस्टम डिजाइन भी तैयार किया गया हैं, योजना के तहत वाटर हार्वेस्टिंग का भी कार्य योजना तैयार की गई है. शासन से स्वीकृति के बाद कार्य योजना शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि मानसून सीजन में हल्द्वानी शहर में जलभराव एक सबसे बड़ी समस्या है, जलभराव के चलते शहर की सड़कों पर निकलना दूभर हो जाता है. वहीं ड्रेनेज सिस्टम ठीक हो जाने से शहर को जलभराव से निजात मिलेगी.