ETV Bharat / state

महज आधे घंटे में ही 25 हजार क्यूसेक जा पहुंचा कोसी का जलस्तर, अलर्ट जारी - कोसी का जलस्तर में बढ़ोत्तरी

रामनगर में कोसी नदी के जलस्तर में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हो रही है. दोपहर 2:30 बजे जलस्तर 25 हजार क्यूसेक तक जा पहुंचा. ये इस साल का सबसे अधिकतम स्तर है.

koshi river
कोसी नदी
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 4:37 PM IST

रामनगरः नैनीताल जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. रामनगर में बहने वाली कोसी नदी भी उफान पर है. इतना ही नहीं कोसी नदी का जलस्तर इस साल के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है. आज दोपहर 2:30 बजे जलस्तर 25 हजार क्यूसेक तक जा पहुंचा. उधर, काठगोदाम बैराज से 16 हजार क्यूसेक पानी गौला नदी में छोड़ा गया है.

बता दें कि बीते 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से रामनगर समेत पहाड़ी इलाकों के कई रास्ते बंद हो चुके हैं. गदेरे, नाले और नदियां उफान पर हैं. रामनगर की बात करें तो भारी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बीते रोज कोसी नदी का जलस्तर 16 हजार क्यूसेक था. आज भी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

कोसी नदी भी उफान पर

ये भी पढ़ेंः धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा ने पार किया खतरे का निशान, प्रशासन अलर्ट

महज आधे घंटे में ही 25 हजरा क्यूसेक जा पहुंचा कोसी का जलस्तर

दोपहर दो बजे तक कोसी नदी का जलस्तर 19 हजार क्यूसेक था. दोपहर 2:30 बजे ही कोसी नदी का जलस्तर 25 हजार क्यूसेक से भी ऊपर पहुंच गया है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे भागीरथी

बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर मैदानी क्षेत्रों में कर्मचारी तैनात

सहायक अभियंता नफीस अहमद ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. जो जलस्तर बढ़ने पर सचेत रहने की सूचना देंगे. हल्द्वानी में भी गौला नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर 40 हजार क्यूसेक से ऊपर पहुंच चुका है. साथ ही कहा कि काठगोदाम बैराज से करीब 16 हजार क्यूसेक पानी गौला नदी में छोड़ा गया है. वहीं, भीमताल-अल्मोड़ा में सड़कों को खोलने का काम जारी है.

रामनगरः नैनीताल जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है. रामनगर में बहने वाली कोसी नदी भी उफान पर है. इतना ही नहीं कोसी नदी का जलस्तर इस साल के सबसे अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है. आज दोपहर 2:30 बजे जलस्तर 25 हजार क्यूसेक तक जा पहुंचा. उधर, काठगोदाम बैराज से 16 हजार क्यूसेक पानी गौला नदी में छोड़ा गया है.

बता दें कि बीते 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से रामनगर समेत पहाड़ी इलाकों के कई रास्ते बंद हो चुके हैं. गदेरे, नाले और नदियां उफान पर हैं. रामनगर की बात करें तो भारी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बीते रोज कोसी नदी का जलस्तर 16 हजार क्यूसेक था. आज भी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.

कोसी नदी भी उफान पर

ये भी पढ़ेंः धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा ने पार किया खतरे का निशान, प्रशासन अलर्ट

महज आधे घंटे में ही 25 हजरा क्यूसेक जा पहुंचा कोसी का जलस्तर

दोपहर दो बजे तक कोसी नदी का जलस्तर 19 हजार क्यूसेक था. दोपहर 2:30 बजे ही कोसी नदी का जलस्तर 25 हजार क्यूसेक से भी ऊपर पहुंच गया है. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने मैदानी क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही कोसी नदी के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे भागीरथी

बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर मैदानी क्षेत्रों में कर्मचारी तैनात

सहायक अभियंता नफीस अहमद ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है. जो जलस्तर बढ़ने पर सचेत रहने की सूचना देंगे. हल्द्वानी में भी गौला नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर 40 हजार क्यूसेक से ऊपर पहुंच चुका है. साथ ही कहा कि काठगोदाम बैराज से करीब 16 हजार क्यूसेक पानी गौला नदी में छोड़ा गया है. वहीं, भीमताल-अल्मोड़ा में सड़कों को खोलने का काम जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.