हल्द्वानी: प्रदेश में भारी बारिश कहर बरपा रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. बीते दिन काठगोदाम और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काठगोदाम नरीमन चौराहे के पास कलसिया नाला उफान पर आ गया. नाले का जलस्तर बढ़ने ही लोग खौफजदा हो गए. वहीं, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को 24 घंटे अलर्ट रहने को कहा है.
नाले में आए अचानक पानी से एक बाइक बह गई जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं, भारी बारिश से लोगों के घरों को भी खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में कई लोग घरों से बाहर निकल गए. इसके अलावा पुलिस ने नाले के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
पढ़ें-देखिए पलक झपकने से पहले कैसे ढह गया चमोली का बहुमंजिला होटल
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने नाले के आसपास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और नाले के पास ना जाने की अपील की है. वहीं, अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.