हल्द्वानी: उत्तराखंड की सबसे हॉट नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर मतदान के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है. सुबह से ही लोग घरों से निकलकर मतदान के लिए निकले. जहां नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने परिवार संग रानीखेत के सदर बाजार में वोट डाला तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाये हैं. क्यों कि उनका मतदान देहरादून के धर्मपुर में है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने इन सबके बीच अपने बेटे आनंद रावत के साथ शहर और उसके आस-पास के बूथों का स्थलीय निरीक्षण करते दिखाई दिए. भले ही कई जगह ईवीएम में खराबी के चलते कुछ घंटे मतदान बाधित रहा, लेकिन इन सब के बीच लोगों का वोटिंग के लिए उत्साह कम नहीं हुआ. वहीं पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित मनोज सरकार दुबई से लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए रुद्रपुर पहुंचे.
रुद्रपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी में उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जो लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते दिखाई दिए. वहीं सूबे के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने गूलरभोज ए एन के इण्टर कॉलेज में लाइन में लगकर वोट डाला. वहीं कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य परिवार संग मतदान स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व ने भागीदारी करते हुए मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा, पुत्र बहू ने भी मतदान किया.
हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंदिरा हृदयेश ने खालसा इंटर कॉलेज मतदान स्थल पर बने मतदान केन्द्र पर अपने वोट डाला. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए परिवर्तन के लिए वोट करने की अपील की.