नैनीताल: जिले के चियुरी गांव से बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा को दूसरे गांव में शिफ्ट करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बैंक को शिफ्ट करने के फैसले के बाद ग्रामीणों ने नैनीताल डीएम सविन बंसल को ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का कहना है कि बैंक के शिफ्ट होने से दर्जन भर से अधिक गांव के 20 हजार लोग प्रभावित होंगे.
बैंक को शिफ्ट ना करने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बैंक शिफ्ट होने से दर्जन भर से अधिक गांवों के करीब 20 हजार लोग प्रभावित होंगे. गांव के बुजुर्गों को पेंशन समेत अन्य कार्यों के लिए बैंक आने में सबसे ज्यादा दिक्कत होगी. वहीं डीएम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के डीजीएम को जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही डीएम ने डीजीएम से बैंक के शिफ्ट करने का कारण भी पूछा है.
ये भी पढ़ें: नववर्ष पर परमार्थ निकेतन में योग रिट्रीट, लोगों ने रुद्राभिषेक कर लिया संकल्प
ग्रामीणों ने बताया कि बैंक की स्थापना 30 साल पहले गांव के गरीब काश्तकारों को राहत देने के लिए की गई थी, लेकिन बैंक के कुछ अधिकारियों द्वारा किसी व्यक्ति विशेष को फायदा दिलाने के लिए बैंक गांव से दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अभी बैंक सभी ग्राम सभाओं के केंद्र के गांव में स्थित है. अगर बैंक दूसरे गांव में शिफ्ट की जाएगी तो सभी ग्रामीणों को करीब 12 किलोमीटर दूर दूसरे गांव में जाना पड़ेगा, जिससे ग्रामीणों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा.
वहीं, डीएम ने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी प्रकार से परेशान नहीं होने दिया जाएगा. उनकी शिकायत का निस्तारण जल्द ही किया जाएगा.