ETV Bharat / state

कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, क्षतिग्रस्त मोटरमार्ग को दुरुस्त करने मांग - ramnagar Villagers protest

रामनगर में क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेस के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.

क्षतिग्रस्त मालधन चौड़ हाथीडंगर मोटर मार्ग की मांग
कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 10:07 PM IST

रामनगर: मालधन चौड़ हाथीडंगर मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि मालधन चौड़ हाथीडंगर मोटर मार्ग काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. सड़क में कई जगह दो-दो फीट के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को अपने गांव आने के लिए और रामनगर जाने के लिए घंटों समय लगता है. ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन पूरी तरह मौन बैठी हुई है. ग्रामीण ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण यहां उड़ने वाली धूल से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे से बीमारी का खतरा बना हुआ है.

कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: बागियों पर हरदा का बड़ा तंज, कहा- भाजपा में उत्पात मचा रहे उज्याड़ू बल्द

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को लेकर पूरी तरह खामोश बैठी है और जनता की मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं. टूटे सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है. लेकिन सरकार पूरी तरह से मौन बैठी है.

रामनगर: मालधन चौड़ हाथीडंगर मोटरमार्ग क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

क्षतिग्रस्त सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि मालधन चौड़ हाथीडंगर मोटर मार्ग काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त है. सड़क में कई जगह दो-दो फीट के गहरे गड्ढे हो चुके हैं. इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को अपने गांव आने के लिए और रामनगर जाने के लिए घंटों समय लगता है. ग्रामीण कई बार सड़क निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन पूरी तरह मौन बैठी हुई है. ग्रामीण ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण यहां उड़ने वाली धूल से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे से बीमारी का खतरा बना हुआ है.

कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: बागियों पर हरदा का बड़ा तंज, कहा- भाजपा में उत्पात मचा रहे उज्याड़ू बल्द

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान करने को लेकर पूरी तरह खामोश बैठी है और जनता की मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना करना कर रहे हैं. टूटे सड़क के कारण कई दुर्घटनाएं भी घट चुकी है. लेकिन सरकार पूरी तरह से मौन बैठी है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.