ETV Bharat / state

हल्द्वानी: जमीन अधिग्रहण करने में लगाया भेदभाव का आरोप, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी - NH department haldwani

लोगों ने लालकुआं से हल्द्वानी तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में जमीन अधिग्रहण को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है. ग्रामीणों ने एनएच विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भूमि अधिग्रहण में भेदभाव किया गया तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.

haldwani
हल्द्वानी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 6:55 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं से हल्द्वानी तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में जमीन अधिग्रहण के मामले में ग्रामीणों ने एनएच पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज एनएच कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग कुछ उद्योगपतियों के दबाव में काम कर रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एनएच उद्योगपतियों की भूमि को बचाने और गरीब जनता की अधिक भूमि अधिग्रहण करने का काम कर रहा है. जिसको लेकर उन्होंने एनएच के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

जमीन अधिग्रहण करने में लगाया भेदभाव का आरोप.
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व गजट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा था. जिसमें दोनों तरफ बराबर भूमि अधिग्रहण हो रही थी, लेकिन एनएच विभाग के कुछ अधिकारी उद्योगपतियों के मिलीभगत कर उनकी जमीनों को बचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गरीब जनता की ज्यादा से ज्यादा भूमि अधिग्रहण करने का काम कर रहे हैं, जिसका वे लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में

ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं. उनका कहना है कि एनएच विभाग सड़क के दोनों ओर बराबर भूमि अधिग्रहण करें. ग्रामीणों ने एनएच विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भूमि अधिग्रहण में भेदभाव किया गया तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही हाईवे के निर्माण कार्य को भी रोका जाएगा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा.

हल्द्वानी: लालकुआं से हल्द्वानी तक बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में जमीन अधिग्रहण के मामले में ग्रामीणों ने एनएच पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने आज एनएच कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग कुछ उद्योगपतियों के दबाव में काम कर रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि एनएच उद्योगपतियों की भूमि को बचाने और गरीब जनता की अधिक भूमि अधिग्रहण करने का काम कर रहा है. जिसको लेकर उन्होंने एनएच के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.

जमीन अधिग्रहण करने में लगाया भेदभाव का आरोप.
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व गजट के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा भूमि को अधिग्रहण किया जा रहा था. जिसमें दोनों तरफ बराबर भूमि अधिग्रहण हो रही थी, लेकिन एनएच विभाग के कुछ अधिकारी उद्योगपतियों के मिलीभगत कर उनकी जमीनों को बचा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ गरीब जनता की ज्यादा से ज्यादा भूमि अधिग्रहण करने का काम कर रहे हैं, जिसका वे लोग लगातार विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें: सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, पुनिया बोले- राजस्थान सरकार अल्पमत में

ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर जिलाधिकारी को भी अवगत करा चुके हैं. उनका कहना है कि एनएच विभाग सड़क के दोनों ओर बराबर भूमि अधिग्रहण करें. ग्रामीणों ने एनएच विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भूमि अधिग्रहण में भेदभाव किया गया तो उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. साथ ही हाईवे के निर्माण कार्य को भी रोका जाएगा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.