रामनगर: अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश जीना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक मंच पर एक लड़की से माइक छीनते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की विधायक के सामने अपनी मांग को लेकर बात कर रही है लेकिन जीना गुस्से में उठते हैं और सीधे लड़की के हाथ से माइक छीनने की कोशिश करते हैं. ऐसा वो दो बार करते हैं. लड़की उनसे केवल दो मिनट मांगती है कि उसकी बात सुनी जाए लेकिन विधायक गुस्से में तमतमाए हुए हैं.
क्या था पूरा मामला: दरअसल, बीजेपी विधायक महेश जीना शहीद दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच से एक युवती ने गौरा कन्या धन योजना का लाभ लड़कियों को नहीं मिलने की बात कहकर विधायक से गुहार लगाई. वीडियो में लड़की कह रही है कि इस मामले में वह पूर्व में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन दे चुकी है लेकिन सरकार ने अब तक कोई सुध नहीं ली है. बस इतना सुनना था कि मंच पर बैठे सल्ट विधायक महेश जीना लड़की से माइक छीनने के लिए खड़े उठ जाते हैं और कहते हैं कि ये वक्त नहीं है इन सब बातों के लिए. विधायक की प्रतिक्रिया देखकर लड़की उनसे अपनी बात कहने के लिए केवल दो मिनट मांगती है.
पढ़ें- हरदा के वादों की प्रीतम ने निकाली हवा! फ्री बिजली और गैस सब्सिडी पर कांग्रेस 'कन्फ्यूज'
ये सुनकर विधायक गुस्से में जाकर सीट पर बैठ जाते हैं. आगे लड़की बताती है कि पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी उन्होंने अपनी मांग को लेकर गुहार लगाई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इतना सुनना था कि विधायक फिर सीट से उठते हैं वो लड़की का माइक छीनने पहुंच जाते हैं और कहते हैं कि ये कोई वक्त नहीं ये सब करने का. कार्यक्रम शहीदों के नमन के लिए है और मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपना चाहिए. विधायक की ये प्रतिक्रिया वायरल हो रही है.
विपक्ष ने बताया महिलाओं का अपमान: मामला सामने आने के बाद विपक्षी दल बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगा रहे हैं. जागेश्वर से कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उनका कहना है कि वह विधायक पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि वह नए नवेले विधायक बने हैं. लेकिन बीजेपी का पूरा चरित्र ही महिला विरोधी है.