रामनगर: संयुक्त चिकित्सालय रामनगर के डॉक्टर के तीमारदार को धमकाने का वीडियो सोशल मिडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो दो दिन पूर्व का बताया जा रहा है, जब रामनगर के खताड़ी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक अपनी पत्नी के सीने में दर्द होने पर उसे रामनगर पीपीपी मोड पर गए रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लेकर गया. अपनी पत्नी को दर्द में कराहता देख और इलाज मिलने में देरी होने पर उसने डॉक्टरों को तुरंत उपचार करने को कहा, जिसपर ये डॉक्टर मोहसीन भड़क गए और उसको धमकी देने लगा.
सीएमएस डॉ चंद्रा पंत ने बताया कि वीडियो वायरल होने का मामला मेरे संज्ञान में आ गया है. उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा अस्पताल के संचालक से लिखित जवाब इस वीडियो के संदर्भ में मांगा गया है. वहीं, इस मामले में सीएमएस ने बताया कि चिकित्सालय के जिस डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. उसका नाम मोहसीन है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि ये डॉक्टर कश्मीर के रहने वाला हैं और अब दोबारा नौकरी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में इससे पहले भी कई चिकित्सकों के इस प्रकार के मामले संज्ञान में आए हैं, जिसे उन्होंने बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि अब इस मामले में उनके स्तर से कार्रवाई करने के साथ ही उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा.
पढ़ें- देहरादून में फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1.26 करोड़ कैश के साथ हिरासत में 14 लोग
अस्पताल की सीएमएस के मुताबिक अस्पताल संचालकों को हर माह 20 से अधिक नोटिस भेजे जाते हैं. उन्होंने कहा कि वीडियो देखने के बाद मेरे द्वारा पीपीपी मोड के संचालक को लिखित जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि उसके बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
संयुक्त चिकित्सालय के पीपीपी मोड में जाने के बाद अस्पताल की स्थिति काफी खराब हो गयी है. अस्पताल में गलत इलाज, लापरवाही और मरीजों के साथ अभद्रता करने से मामले आम बात हो गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमे अस्पताल का एक डॉक्टर तीमारदार की गर्दन पकड़कर उसे धमकाता हुआ नजर आ रहा है.